Advertisment

HDFC Q3 Profit: एचडीएफसी लिमिटेड का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में बढ़कर 5,724 करोड़ रुपये हुआ

नयी दिल्ली, एचडीएफसी लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में उसका संचयी शुद्ध लाभ (HDFC Q3 Profit) बढ़कर 5,724.23 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 4,196.48 करोड़ रुपये था।

author-image
Bansal News
HDFC Q3 Profit: एचडीएफसी लिमिटेड का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में बढ़कर 5,724 करोड़ रुपये हुआ

नयी दिल्ली, एचडीएफसी लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में उसका संचयी शुद्ध लाभ (HDFC Q3 Profit) बढ़कर 5,724.23 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 4,196.48 करोड़ रुपये था।

Advertisment

एचडीएफसी लिमिटेड ने शेयर बाजार (Share Market) को बताया कि इस दौरान उसकी संचयी कुल आय बढ़कर 39,267.59 करोड़ रुपये हो गई, जो 2019-20 की समान अवधि में 29,073.19 करोड़ रुपये थी।

कॉरपोरेशन ने हालांकि कहा कि महामारी के चलते लागू लॉकडाउन (Lockdown) के कारण मुनाफे के इन आंकड़ों की तुलना पिछले साल की समान अवधि से नहीं की जा सकती।

बयान में बताया गया कि बंधन बैंक और गृह फाइनेंस का विलय 17 अक्टूबर 2019 से प्रभावी है। एचडीएफसी (HDFC) ने बताया कि 31 दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही के दौरान व्यक्तिगत व्यवसाय में मजबूत वृद्धि हुई है।

Advertisment
Bansal News lockdown लॉकडाउन Bansal News Live Tv Share Market business news शेयर बाजार Finance News HDFC BANK Business Hindi News Finance Hindi News HDFC Bank Profit HDFC Finance HDFC Q3 Profit Housing Finance एचडीएफसी लिमिटेड
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें