Advertisment

HDFC Bank UPI Service Update: HDFC Bank का बड़ा अलर्ट, 12 सितंबर को नहीं कर पाएंगे UPI ट्रांजेक्शन, जानिए पूरी डिटेल

HDFC Bank UPI Service Update: HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। HDFC बैंक ग्रहाक 12 सितंबर को 90 मिनट के लिए यूपीआई ट्रांजेक्शन सेवा बंद रहेगी क्योंकि HDFC सिस्टम मेंटेनेंस करने जा रहा है।

author-image
Shaurya Verma
_HDFC Bank UPI Service Update miantenance system 12 september 90 minutes hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • HDFC Bank 12 सितंबर को 90 मिनट UPI सेवा बंद करेगा
  • Google Pay-PhonePe से HDFC UPI लेन-देन प्रभावित होंगे
  • बैंक ने PayZapp और Net Banking इस्तेमाल की दी सलाह
Advertisment

HDFC Bank UPI Service Update:   अगर आपका खाता HDFC Bank में है और आप रोज़ाना UPI Transaction करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। HDFC Bank ने अपने ग्राहकों को इंफॉर्म कर बताया कि आने वाले 12 सितंबर 2025 को बैंक से जुड़ी UPI सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। इसका कारण बैंक द्वारा किया जाने वाला सिस्टम मेंटेनेंस है।

कब और कितनी देर बंद रहेंगी HDFC UPI सेवाएं?

HDFC Bank ने अपने ग्राहकों को नोटिस जारी कर बताया कि यह सिस्टम मेंटेनेंस 12 सितंबर 2025 की आधी रात 12:00 बजे से सुबह 1:30 बजे तक चलेगा। यानी कुल 90 मिनट तक HDFC UPI Service उपलब्ध नहीं होगी। इस दौरान बैंक से जुड़ी कई डिजिटल सेवाओं में भी दिक्कतें आ सकती हैं।

तारीखसमयप्रभावित अवधि
12 सितंबर 2025रात 12:00 बजे सेसुबह 1:30 बजे तक
कुल समय90 मिनट
Advertisment

किन सेवाओं पर पड़ेगा असर?

बैंक ने साफ कहा है कि इस मेंटेनेंस के दौरान ग्राहकों को UPI लेन-देन (UPI Payment) और कई डिजिटल सेवाओं में समस्या होगी। इसमें शामिल हैं:

HDFC Bank से जुड़े UPI Transaction

RuPay Credit Card Payment

Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स से HDFC अकाउंट से लेन-देन

व्यापारी (Merchants) जो HDFC Account से UPI Payment स्वीकार करते हैं

इसलिए ग्राहकों और व्यापारियों दोनों को सलाह दी गई है कि वे पहले से ही वैकल्पिक व्यवस्था कर लें।

Advertisment

PayZapp से करें लेन-देन – HDFC की सलाह

HDFC Bank UPI Service बंद रहने के दौरान ग्राहकों को बैंक ने PayZapp Wallet इस्तेमाल करने की सलाह दी है। यह HDFC Bank का खुद का डिजिटल पेमेंट ऐप है, जो वॉलेट और वर्चुअल कार्ड की तरह काम करता है।

PayZapp के फायदे

  • बिल पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग और पैसे भेजने की सुविधा

  • HDFC और अन्य बैंकों के ग्राहक भी इस्तेमाल कर सकते हैं

  • सुरक्षित लेन-देन (पासवर्ड, पिन और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के साथ)

KYC Statusलेन-देन सीमा
बिना KYC₹10,000 प्रति माह
KYC पूरा होने पर₹2,00,000 प्रति माह
Advertisment

Net Banking रहेगा 24×7 चालू

जो ग्राहक HDFC Net Banking का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए यह राहत की खबर है कि नेट बैंकिंग सेवा 24×7 उपलब्ध रहेगी।
Net Banking से ग्राहक 200+ से ज्यादा सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं जैसे:

फंड ट्रांसफर

बिल पेमेंट

क्रेडिट कार्ड/लोन EMI भुगतान

इन्वेस्टमेंट और फिक्स्ड डिपॉजिट

हर HDFC ग्राहक के लिए नेट बैंकिंग अकाउंट अपने आप सक्रिय होता है, बस लॉगिन करना होता है।

HDFC Bank ग्राहकों के लिए जरूरी अलर्ट

12 सितंबर की रात 12 बजे से सुबह 1:30 बजे तक HDFC UPI Service बंद रहेगी।

इस दौरान UPI Transaction, RuPay Card Payment और Google Pay/PhonePe से HDFC अकाउंट पर लेन-देन संभव नहीं होगा।

वैकल्पिक रूप से ग्राहक PayZapp Wallet या Net Banking का इस्तेमाल करें।

व्यापारियों को पहले से व्यवस्था करने की सलाह दी गई है ताकि ग्राहकों को असुविधा न हो।

ध्यान दें

HDFC Bank UPI Maintenance 2025 ग्राहकों के लिए अस्थायी असुविधा लेकर आएगा, लेकिन बैंक ने इसके लिए विकल्प भी सुझाए हैं। इसलिए ग्राहक पहले से तैयारी करके 12 सितंबर को किसी भी परेशानी से बच सकते हैं।

Health Tips: नमक, चीनी और तेल… एक दिन में कितनी मात्रा खाना सही? जानें क्या कहता है WHO

हमारी रसोई में रोजाना सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाली तीन चीजें ऐसी हैं जिसके बिना स्वाद अधूरा है, लेकिन यही चीज ऐसी भी है जिसके अधिक सेवन करने से आपके शरीर को काफी नुकसान हो सकता है। ये हैं चीनी, नमक और तेल। इनके बिना खाना अधूरा लगता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

HDFC Bank UPI Service Update: HDFC Bank UPI Service Update 2025 HDFC Bank UPI downtime 12 September HDFC Bank UPI service maintenance HDFC Bank UPI transaction not working HDFC Bank digital banking update HDFC Bank RuPay card payment issue HDFC Bank PayZapp alternative UPI HDFC Bank UPI service interruption HDFC Bank online transaction issue HDFC Bank UPI maintenance schedule
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें