HDFC Bank Notice Period: कर्मचारियों का लेकर बैंक का बड़ा फैसला, अब होगा 60 दिन का फायदा! जानें कैसे और कौन सा बैंक है शामिल
विभिन्न क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों को लेकर बैंक तरह-तरह के डिसीजन लेती है हाल ही में एक बैंक ने भी अपने कर्मचारियों के लिए एक बड़ा निर्णय लिया है। जिससे उसके कर्मचारियों को 60 दिन का फायदा होगा।
इस बैंक ने कर्मचारियों को दी राहत
आपको बता दें देश की नामचीन बैंक एचडीएफसी (HDFC) बैंक अपने बैंक कर्मचारियों के लिए अपनी पॉलिसी में बदलाव लेकर आई है। जिसमें कर्मचारियों को 60 दिन की राहत दी गई है।
एचडीएफसी बैंक ने दी ये राहत
आपको बता दें चाहे बैंक हो या कोई कंपनी, उसे छोड़ने पर कर्मचारियों को पॉलिसी के अनुसार तीन महीने का नोटिस पीरियड देना होता है। लेकिन इसे अब घटा दिया गया है। एचडीएफसी (HDFC) बैंक ने अपने कर्मचारियों को नोटिस पीरियड्स (Notice Period) का समय कम करके बड़ी राहत दी है। यानी अब इस बैंक के कर्मचारियों को 90 दिन नहीं बल्कि 30 दिन का ही नोटिस पीरियड् देना होगा।
पहले इस बैंक ने कम किया था नोटिस पीरियड
आपको बता दें एचडीएफसी (HDFC) के पहले देश की एक और प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) भी 2020 में अपने कर्मचारियों के नोटिस पीरियड को कम कर दिया था।
इसके बाद अब एचडीएफसी दूसरा प्राइवेट ऐसा बैंक बन गया है जिसने कर्मचारियों का नोटिस पीरियड कम किया है।
इन बैंकों में अभी भी 90 दिन का नोटिस पीरियड
आपको बता दें अब एचडीएफसी (HDFC) और आईसीआईसीआई (ICICI) के अलावा भारतीय स्टेट बैंक (SBI) , पंजाब नेशनल बैंक(PNB) , बैंक ऑफ बड़ौदा(BOB) , कोटक महिंद्रा बैंक सहित तमाम सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में अभी भी 90 दिन का ही नोटिस पीरियड दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: