Advertisment

Pixel Play Credit Card: HDFC बैंक ने लॉन्च किया पहला वर्चुअल क्रेडिट कार्ड, 5% Cashback के साथ मिलेंगी ये सारी खूबियां

HDFC Pixel Play Credit Card: HDFC बैंक की तरफ से नया डिजिटल क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया गया है. इसे पिक्सल प्ले क्रेडिट कार्ड का नाम दिया है.

author-image
Kalpana Madhu
Pixel Play Credit Card: HDFC बैंक ने लॉन्च किया पहला वर्चुअल क्रेडिट कार्ड, 5% Cashback के साथ मिलेंगी ये सारी खूबियां

HDFC Pixel Play Credit Card: HDFC बैंक की तरफ से नया डिजिटल क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया गया है. बैंक ने इसे पिक्सल प्ले क्रेडिट कार्ड (Pixel Play Credit Card) का नाम दिया है. इस कार्ड से आप अपनी लाइफस्टाइल के हिसाब से फायदा उठा सकते हैं.

Advertisment

अपनी पसंद की दुकान पर कैशबैक (cashback) पा सकते हैं. कार्ड का डिजाइन सिलेक्ट करने के साथ ही आप बिलिंग साइकिल की तारीख भी सेट कर सकते हैं. आइए देखते हैं HDFC  बैंक के नए क्रेडिट कार्ड के कुछ फीचर्स के बारे में.

क्या हैं PIXEL की खास बातें?

भोजन, मनोरंजन, यात्रा, फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और किराने की खरीदारी के लिए अनुकूलन योग्य कैशबैक विकल्प.

कम लागत वाली EMI सहित फ्लैक्जिबल रीपेमेंट ऑप्शन (Flexible Repayment Option).

Advertisment

PayZapp मोबाइल अप्लिकेशन के माध्यम से ट्रांजैक्शन और रीवार्ड्स की त्वरित डिजिटल ऑनबोर्डिंग और वास्तविक समय पर नज़र रखना.

PIXEL के माध्यम से, बैंक ग्राहकों को अपनी पसंदीदा कैटेगरीज और पसंदीदा व्यापारी/प्लेटफ़ॉर्म जैसे कि Zomato, Myntra, BookMyShow, MakeMyTrip, Amazon और Flipkart आदि का चयन करने में सक्षम बनाकर उन्हें अपने मुताबिक और पसंद करने की शक्ति देगा.

ऐसा करने पर, ग्राहक इन व्यापारियों/प्लेटफ़ॉर्म से अपने खर्च पर कैशबैक कमा सकते हैं.

Advertisment

अप्लाई कैसे करें

यह 100% डिजिटल है. किसी दस्तावेज, ईमेल या कॉलिंग की आवश्यकता नहीं है. आप नीचे दिए गए स्टेप का पालन करके आसानी से PIXEL Play क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं:

स्टेप 1: एंड्रॉयड के लिए Google Play Store या iOS के लिए ऐप स्टोर से PayZapp ऐप डाउनलोड या अपडेट करें.

स्टेप 2: ‘Apply Now for PIXEL Play’ बैनर पर क्लिक करें.

क्या-क्या मिलेंगे Rewards

किसी भी 2 पैक को खरीदने पर मिलेगा 5% कैशबैक

Dining और Entertainment कैटेगिरी– BookMyShow और Zomato

Travel कैटेगिरी – MakeMyTrip और Uber

Grocery कैटेगिरी – Blinkit और Reliance Smart Bazaar

Electronics कैटेगिरी – Croma और Reliance Digital

Fashion कैटेगिरी – Nykaa और Myntra

ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 3% का कैशबैक

Amazon या फ्लिपकार्ट या PayZapp

अन्य खर्चों पर 1% का अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें