Advertisment

HDFC Alert: एचडीएफसी ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! आज पूरे 18 घंटे के लिए बंद रहेंगी बैंक सेवाएं

author-image
Bansal News
HDFC Alert: एचडीएफसी ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! आज पूरे 18 घंटे के लिए बंद रहेंगी बैंक सेवाएं

नई दिल्ली। अगर आप भी एचडीएफसी(HDFC) ग्राहक हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। दरअसल देशभर में आज एचडीएफसी (HDFC) की कुछ सेवाएं पूरे 18 घंटों के लिए बंद रहने वाली है। यह सेवाएं शनिवार रात से लेकर रविवार तक बंद रहेंगी। बैंक ने अपने ग्राहकों को यह जानकारी ई-मेल के माध्यम से भेजी है। बैंक ने ग्राहकों को जानकारी देते हुए कहा कि डिजिटल बैंकिंग सुविधाओं को और बेहदर बनाने के लिए मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है जिस कारण बैंक सर्विस पूरे 18 घंटे के लिए बंद रहेगी।

Advertisment

आज बंद रहेगी सर्विस

बैंक ने अपने ग्राहकों को जानकारी देते हुए बताया कि यह सेवाएं शनिवार 21 अगस्त की रात 9 बजे से लेकर 22 अगस्त दोपहर 3 बजे तक प्रभावित रहने वाली है। इसके साथ ही बैंक ने ग्राहकों को 21 अगस्त 2021 को रात 9 बजे से 22 अगस्त 2021 की दोपहर 3 बजे तक कोई बड़ा लेन-देन करने से भी मना किया है।

यह सर्विस रहेंगी प्रभावित

एचडीएफसी बैंक (HDFC) की कुछ सर्विस आज 18 घंटों के लिए बंद रहने वाली है। इन दौरान आज रात 9 बजे से लेकर कल 21 अगस्त दोपह 3 बजे तक नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से जुड़ी सभी सर्विस प्रभावित रहेंगी।

hindi news Breaking News MP Breaking News mp news in hindi news in hindi Today Hindi hindi madhya pradesh news Hindi MP Breaking mp hindi news news hindi Headlines In Hindi live MP today MP politics MP Live today MP business news in hindi business news Bank Alert BANKING SERVICE HDFC BANK mp latest bank service down HDFC Banking Service hdfc service down MP Samachar in Hindi news in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें