नई दिल्ली। अगर आप भी एचडीएफसी(HDFC) ग्राहक हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। दरअसल देशभर में आज एचडीएफसी (HDFC) की कुछ सेवाएं पूरे 18 घंटों के लिए बंद रहने वाली है। यह सेवाएं शनिवार रात से लेकर रविवार तक बंद रहेंगी। बैंक ने अपने ग्राहकों को यह जानकारी ई-मेल के माध्यम से भेजी है। बैंक ने ग्राहकों को जानकारी देते हुए कहा कि डिजिटल बैंकिंग सुविधाओं को और बेहदर बनाने के लिए मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है जिस कारण बैंक सर्विस पूरे 18 घंटे के लिए बंद रहेगी।
आज बंद रहेगी सर्विस
बैंक ने अपने ग्राहकों को जानकारी देते हुए बताया कि यह सेवाएं शनिवार 21 अगस्त की रात 9 बजे से लेकर 22 अगस्त दोपहर 3 बजे तक प्रभावित रहने वाली है। इसके साथ ही बैंक ने ग्राहकों को 21 अगस्त 2021 को रात 9 बजे से 22 अगस्त 2021 की दोपहर 3 बजे तक कोई बड़ा लेन-देन करने से भी मना किया है।
यह सर्विस रहेंगी प्रभावित
एचडीएफसी बैंक (HDFC) की कुछ सर्विस आज 18 घंटों के लिए बंद रहने वाली है। इन दौरान आज रात 9 बजे से लेकर कल 21 अगस्त दोपह 3 बजे तक नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से जुड़ी सभी सर्विस प्रभावित रहेंगी।