Advertisment

Haz Yatra Rule Update: बिना परमिट हज यात्रा पर अब 4.50 लाख का जुर्माना, सऊदी अरब जाने पर 10 साल पाबंदी

Haz Yatra Rule Update: बिना परमिट हज यात्रा पर अब 4.50 लाख का जुर्माना, सऊदी अरब जाने पर 10 साल पाबंदी haz-yatra-2025-new-rule-update-without-permit-4-50-lakh-fine-saudi-arabia-10-years-ban-lifestyle-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Haz-Yatra-2025-New-Rules-Update

Haz-Yatra-2025-New-Rules-Update

Haz Yatra Rule Update: अगर आप हज पर जाने की सोच रहे हैं, तो ये खबर जरूर पढ़ें। सऊदी अरब सरकार ने हज यात्रियों के लिए सख्त नियम लागू किए हैं। अब बिना पंजीकरण और परमिट के हज पर जाना गैरकानूनी होगा और ऐसा करने वालों को भारी जुर्माना भरना पड़ेगा।

Advertisment

लगेगा ₹4.5 लाख तक जुर्माना (Haz Yatra Rule Update in Hindi) 

सऊदी प्रशासन ने साफ किया है कि अगर कोई व्यक्ति बिना इजाजत हज यात्रा करता है, तो उस पर 4.5 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही, उस व्यक्ति को अगले 10 सालों तक सऊदी अरब में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

मदद करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई

अगर कोई ट्रैवल एजेंट, होटल मालिक, मकान किराए पर देने वाला, या वाहन चालक किसी अवैध हज यात्री की मदद करता है, तो उस पर ₹22.7 लाख रुपए तक का जुर्माना लग सकता है। वाहन जब्त कर लिया जाएगा और भविष्य में सऊदी यात्रा पर रोक लग सकती है।

क्यों उठाया गया यह कदम?

पिछले साल (2024) हज यात्रा (Haz Yatra Rule Update)  के दौरान भारी अव्यवस्था और गर्मी के कारण करीब 1200 लोगों की मौत हो गई थी

Advertisment

। ऐसे हादसों को रोकने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सऊदी सरकार ने यह सख्त कदम उठाया है।

मुंबई से जेद्दा की उड़ानें शुरू

भोपाल सहित कई जिलों के हज यात्री 3 मई से मुंबई एयरपोर्ट से जेद्दा के लिए नियमित फ्लाइट्स से रवाना हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  MP में 5 मई तक बारिश-ओले गिरेंगे: जबलपुर समेत 39 जिलों में तेज आंधी, भोपाल-ग्वालियर में होगी बूंदाबांदी

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें