जबलपुर। एक बार फिर मध्यप्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन Hawala Racket Jabalpur Railway Station पर यात्री के पास से 35 लाख 60 हजार रुपए मिले है।
बताया जा रहा है कि जबलपुर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 से वीरेंद्र चौबे नाम के यात्री के पास से 35 लाख 60 हजार बरामद किए गए है। शख्स जबलपुर से हावड़ा जाने की फिराक में था। मुम्बई-हावड़ा ट्रेन से आरोपी को हावड़ा जाना था।
यात्री के पास से 35 लाख 60 हजार रुपए मिलने के बाद से जीआरपी ने यात्री से पूछताछ की। यात्री ने बताया कि वह सराफा व्यापारी पोद्दार ज्वेलर्स के रुपये लेकर जा रहा था। पूछताछ के दौरान युवक ने रुपये का हिसाब किताब नहीं दे पाया। हालांकि युवक ने पोद्दार ज्वेलर्स संचालक का नाम बताया है। जीआरपी पुलिस ने जब्त कर लिए। आप को बता दें कि इस कार्रवाई को जीआरपी ने अंजाम दिया है। आरपीएफ के बाद अब जीआरपी ने हवाला के रूपये पकड़ा है।
जरूर पढ़ें: Jabalpur 50 Lakh Found : लड़कियों के पास से मिले 50 लाख रुपये, स्कैनर से पकड़ी गई रकम!
आरपीएफ ने रूपए बरामद किया थे
गौरतलब है कि इसके पहले 30 नवबंर को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने दो नाबालिग किशोरियों से 50 लाख रुपये jabalpur 50 lakh found railway station बरामद किए थे। जबलपुर रेलवे स्टेशन Jabalpur 50 Lakh Found पर चेकिंग के दौरान आरपीएफ ने ये रूपए बरामद किया थे।
50 लाख रुपये नकद रखे मिले थे
जानकारी के अनुसार 29 नवबंर को 10.30 बजे रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जांच कर रही थी। इस दौरान दो किशोरियों को रोका और उनके बैग की जांच की तो उसमें 50 लाख रुपये नकद रखे मिले थे। इतने रूपयों मिलने के बाद आरपीएफ डीएससी अरुण कुमार ने मामले की जांच के लिए आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचना दी थी।