हाइलाइट्स
-
ACCU दुर्ग टीम ने मारा रायपुर में छापा
-
80 लाख कैश के साथ चार गुर्गे अरेस्ट
-
हवाला के जरिए रकम होती है ट्रांसफर
Mahadev Satta App Case Update: छत्तीसगढ़ के सबसे चर्चित महादेव सट्टा ऐप केस मामले में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट दुर्ग की टीम ने रायपुर में छापा मारा है।
यहां मुंबई निवासी नीरू भाई के रायपुर वाले ठिकाने पर छापामार कार्रवाई की गई है। यहां से टीम ने करीब 80 लाख रुपए जब्त किए हैं।
इसके साथ ही यहां से चार गुर्गों को भी अरेस्ट किया है।
जानकारी मिली है कि दुर्ग पुलिस ने महादेव सट्टा ऐप (Mahadev Satta App Case Update) और ऑनलाइन सट्टा खेलनेवालों की रकम को हवाला के जरिए यहां से वहां भेजते हैं।
इसको ऑपरेट करने वाले मुंबई निवासी नीरू भाई के रायपुर स्थित ठिकाने पर छापेमारी की गई है।
बताया जा रहा है कि नीरू भाई मुंबई से देश के कई राज्यों के ठिकानों पर खुले अपने ऑफिस को ऑपरेट कर रहा है। इन दफ्तरों से यहां से वहां हवाला की रकम ठिकाने लगाते हैं।
पूछताछ में मिली थी सूचना
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) दुर्ग (Mahadev Satta App Case Update) की टीम ने रायपुर स्थित नीरू भाई के दफ्तर पर छापेमार कार्रवाई की।
यहां से करीब 80 लाख रुपए कैश जब्त किए। इसके साथ ही करीब 4 लोगों को अरेस्ट किया है। बताया जा रहा है ये नीरू भाई के लिए रायपुर में काम करते हैं।
बता दें कि दुर्ग पुलिस ने हैदराबाद में महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले का बड़ा खुलासा किया था।
यहां से मिली थी सूचना
जानकारी मिली है कि आरोपियों से पुलिस (Mahadev Satta App Case Update) को सूचना मिली थी कि खाइवालों के करोड़ों रुपए मुंबई में बैठे हवाला कारोबारी नीरू भाई के द्वारा रायपुर व भिलाई भेजे जाते रहे हैं।
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने एक्शन लिया। हालांकि नीरू भाई अभी पुलिस की पहुंच से दूर है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) अधिकारी ने दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला को इसकी सूचना दी।
एसपी के निर्देश पर एक टीम बनाई गई। मंगलवार रात करीब 10.30 बजे एसीसीयू एएसपी ऋचा मिश्रा ने खुद टीम को लीड कर रायपुर के शंकर नगर खम्हारडीह नीरू भाई के ठिकाने पर छापा मारा।
यहां रेड के दौरान पुलिस ने नीरू भाई के तीन से चार गुर्गों को अरेस्ट किया। यहां तलाशी ली तो 80 लाख रुपए कैश भी मिले। जिसे जब्त किया गया। इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: Parliament Session 2024 LIve: राज्यसभा में बोले पीएम मोदी, विकास यात्रा में चार प्रमुख स्तंभ; विपक्ष ने किया वॉकआउट
कई बड़े नामों का होगा खुलासा
मुंबई में बैठा नीरू हवाला कारोबारी (Mahadev Satta App Case Update) महादेव और दूसरे ऑनलाइन सट्टा ऐप की काली कमाई यहां से वहां करता है।
जानकारी मिली है कि वह केवल हैदराबाद ही नहीं देश में जितनी भी जगह दुर्ग और रायपुर के खाईवालों के पैनल हैं, वहां की रकम को वो रायपुर भिलाई भेजता है।
नीरू भाई की गिरफ्तारी के लिए दुर्ग पुलिस शीघ्र ही मुंबई जा सकती है। यदि नीरू भाई अरेस्ट हुआ तो पुलिस के हाथ ऐसे कई बड़े नाम लग सकते हैं, जो चौकाने वाले होंगे।