Advertisment

Hawala Agent Varanasi: कैंट रेलवे स्टेशन पर पकड़ी गई हवाले के पैसे की बड़ी खेप, 1 रू के कोडवर्ड से करते थे डील

Hawala Agent Arrested Varanasi: वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की टीम ने एक बड़े हवाला रैकेट का पर्दाफाश किया है. टीम ने एक एजेंट को 35 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया

author-image
anurag dubey
Hawala Agent Varanasi: कैंट रेलवे स्टेशन पर पकड़ी गई हवाले के पैसे की बड़ी खेप, 1 रू के कोडवर्ड से करते थे डील

हाइलाइट्स  

  • एक रुपए के नोट के नंबर से होती थी लेन-देन
  • वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर हुई गिरफ्तारी
  • एक एजेंट को 35 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया
Advertisment

Hawala Agent Arrested Varanasi: वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की टीम ने एक बड़े हवाला रैकेट का पर्दाफाश किया है. टीम ने एक एजेंट को 35 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया है, जो बनारस से बिहार ले जा रहा था। आरोपी ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

एक रुपए के नोट के नंबर से होती थी लेन-देन

आरोपी ने बताया कि हवाला के पैसे की लेन-देन एक रुपए के नोट के नंबर से होती थी। इस तरीके से पैसे का लेन-देन करने वाले कई एजेंट शामिल थे। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह हवाला के पैसे को खपाने में शामिल था।

इनकम टैक्स की टीम कर रही मामले की जांच

जीआरपी की टीम ने आरोपी को हिरासत में लेने के बाद इनकम टैक्स की टीम को सूचित किया। अब इनकम टैक्स की टीम मामले की जांच कर रही है। जांच टीम पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हवाला के पैसे का स्रोत क्या था और इसका उपयोग कहां किया जाना था। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि हवाला के पैसे को खपाने में कई एजेंट शामिल हैं। ये एजेंट विभिन्न तरीकों से हवाला के पैसे को खपाते हैं। जांच टीम अब इन एजेंटों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

Advertisment

वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर हुई गिरफ्तारी

यह गिरफ्तारी वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर हुई है। जीआरपी की टीम ने आरोपी को उस समय पकड़ा जब वह बनारस से बिहार जा रहा था। आरोपी के पास से 35 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. अब जांच टीम आगे की कार्रवाई कर रही है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और जांच टीम हवाला के पैसे के स्रोत और इसके उपयोग का पता लगाने की कोशिश करेगी। इस मामले में और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।

Jhansi Grandmother Alive: 90 साल की दादी मर कर कैसे जिंदा हो गई, ढाई घंटे रूक गई सांस, गांव वाले बोले देवी है

उत्तर प्रदेश के झांसी में 90 साल की एक दादी की सांसे करीब ढाई घंटे बाद लौंट आने का मामला सामने आया है। इसके पहले तक दादी अचेत अवस्था में थी पूरे परिवार में मातम पसर गया था। दादी के मरने की सूचना पूरे परिवार समेत पास के रिश्तेदारों को भी दे दी गई थीं, सूचना मिलने के बाद धीरे- धीरे परिवार के लोग इकठ्ठा होने लगे थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
Varanasi News HAWALA AGENT ARRESTED VARANASI HAWALA AGENT ARRESTED 35 LAKH CASH
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें