Advertisment

Viral Video: बंदरों को स्मार्टफोन चलाते देखा क्या? केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने शेयर किया वीडियो

Viral Video: बंदरों को स्मार्टफोन चलाते देखा क्या? केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने शेयर किया वीडियो Viral Video: Have you seen monkeys using smartphones? Union Minister Kiren Rijiju shared the video

author-image
Bansal News
Viral Video: बंदरों को स्मार्टफोन चलाते देखा क्या? केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने शेयर किया वीडियो

Viral Video:  आए दिन सोशल मीडिया पर वीडियोज वायरल होते रहते है। जिसे देख हर कोई हैरान रह जाता है। कुछ ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बंदर स्मार्टफोन चलाते दिख रहे है। वीडियो को केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने शेयर किया है।

Advertisment

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में तीन बंदर स्मार्टफोन की स्क्रीन से चिपके हुए नजर आ रहे है। जैसे आमतौर पर हर इंसान अपने फोन को इस्तमाल करता है, ठीक उसी तरह इंसानों की कॅापी करने और उनके कामों को, सीखने के लिए बंदरो ने इस जुनूनी व्यवहार को हमसे सीख लिया है। वीडियो में देख सकते है कि एक व्यक्ति ने स्मार्टफोन पकड़ रखा रहा है और तीन बंदर बड़ी ही खुशी से फोन की स्क्रीन को स्क्रॉल कर रहे हैं।

19 जनवरी को केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर वीडियो क्लिप को शेयर किया  है। उन्होंने कैप्शन में लिखा "अविश्वसनीय स्तर तक पहुंचने वाली डिजिटल साक्षरता जागरूकता की सफलता को देखिए।

Advertisment

इस 15 सेकंड वीडियो क्लिप को लगभग 32000 हजार लोगों ने देखा है और करीब 2000 हजार लोगों ने लाइक किए है। यूजर्स हंसने वाले इमोजी कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा की, "जिज्ञासु दिमाग और एक जिज्ञासु आत्मा प्राइमेट्स के लिए भी सीखने का अनुभव। ज्ञान और समझ के दूरगामी परिणाम, एक और अन्य यूजर कमेंट किया,"अद्भुत। यह साबित करना कि मनुष्य और बंदर दोनों प्राइमेट हैं। एक और अन्य ने लिखा पूर्वज डिजिटल इंडिया का आनंद ले रहे हैं।

viral video of monkey" Amazing Video of Monkey latest tending Video of Monkey Shocking Video of Monkey Trending Video of Monkey trending Video of Monkey on facebook trending Video of Monkey on instagram trending Video of Monkey on twitter trending Video of Monkey on youtube
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें