Advertisment

Baby Elephant: बिना सूंड वाला हाथी का बच्चा देखा क्या? देखें तस्वीरें

Baby Elephant: बिना सूंड वाला हाथी का बच्चा देखा क्या? देखें तस्वीरें Baby Elephant: Have you seen a baby elephant without a trunk? view photos

author-image
Bansal News
Baby Elephant: बिना सूंड वाला हाथी का बच्चा देखा क्या? देखें तस्वीरें

Baby Elephant: आपने आमतौर पर सूंड वाले हाथियां को ही देखा होगा, लेकिन हाल ही एक ऐसा हाथी का बच्चा देखा गया है जिसका सूंड नहीं है। सोशल मीडिया पर इस नए और अजीब Baby Elephant की तस्वीर काफी वायरल हो रही है।

Advertisment

बताया जा रहा है कि केरल के त्रिशूर जिले के अथिरापल्ली वन क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने बिना सूंड वाला एक हाथी शावक देखा है। स्थानीय लोग हाथी शावक के पास से होकर गुजरे, जो हाथियों के एक झुंड के साथ घूम रहा था। बिना सूंड वाला यह हाथी शावक राज्य सरकार द्वारा संचालित वृक्षारोपण निगम की एक संपत्ति में घूम रहा था और इसी दौरान लोगों ने मंगलवार को इसकी तस्वीरें खींचीं।

publive-image

वन अधिकारियों का कहना है कि वे अभी तक इस हाथी के बच्चे का पता नहीं लगा पाए हैं और इसकी तलाश की जा रही है । वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह हाथी शावक अथिराप्पल्ली रेंज के एजहाट्टुमुगम क्षेत्र में देखा गया था। अथिरापल्ली के वन रेंज अधिकारी नितिन ने कहा, ‘‘हम इसकी तलाश कर रहे हैं. अभी तक, हमारे पास केवल स्थानीय लोगों द्वारा प्रदान की गई जानकारी है।

viral Baby Elephant baby without trunk
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें