Advertisment

क्या आपने भी Sahara India Pariwar में पैसा जमा किया है? ऐसे मिलेगा आपका पैसा

Sahara India Pariwar के 10 करोड़ निवेशकर्ताओं के लिए यह अच्छी खबर है। रिफंड का भुगतान करने के लिए सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च हुआ।

author-image
Akash Upadhyay
sahara refund

Sahara India Pariwar के 10 करोड़ निवेशकर्ताओं के लिए यह अच्छी खबर है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को इस संस्था में जमा राशि जमा करने वालों को रिफंड का भुगतान करने के लिए सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया।

Advertisment

यह देश में सहकारी आंदोलन को मजबूत करने और सहकारी सदस्यों के हितों की रक्षा के लिए सहकारिता मंत्रालय द्वारा की गई प्रमुख पहलों में से एक है।

सुप्रीम कोर्ट में किया आवेदन

पता चला है कि मंत्रालय ने Sahara India Pariwar की सहकारी समितियों के वास्तविक सदस्यों या जमाकर्ताओं की वैधानिक जमा राशि के भुगतान की शिकायतों के निवारण के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक आवेदन दायर किया है।

इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने 29 मार्च 2023 को फैसला सुनाया है। 'सहारा-सेबी रिफंड खाते' से सहारा समूह की सहकारी समितियों में वास्तविक जमाकर्ताओं को वैधानिक बकाया के भुगतान के लिए रु. 5,000 करोड़ रुपये केंद्रीय सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार (सीआरसीएस) को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया है।

Advertisment

मंगलवार को लॉन्च किया एक पोर्टल

इसके साथ ही सहकारिता मंत्रालय ने जमाकर्ताओं को रिफंड देने के लिए मंगलवार को एक पोर्टल लॉन्च किया।

सहकारी समितियों के सहारा समूह सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड ने वास्तविक जमाकर्ताओं को वैध दावे प्रस्तुत करने के लिए इस पोर्टल को लॉन्च किया।

इस पोर्टल तक सहकारिता मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https://cooperation.gov.in के माध्यम से पहुंचा जा सकता है।

Advertisment

Sahara Refund Portal क्या है?

Sahara में विनियोग की गई राशि जिन लोगों की अटक गया थी, उनकी राशि वापस करने लिए एक पोर्टल बनाया है जो कि “Sahara Refund Portal” है। इस portal पर registration करने की वाद निवेशकों आपनी राशि का भुगतान की हेतु आवेदन कर पाएंगे। जिन लोगों ने सहारा पर अपना पैसा लगाया है। वो सभी लोग इस Portal के जरिये अपना claim वेरीफाई करके राहत पाएंगे।

CRCS-Sahara Refund Portal क्या है?

“सहारा रिफंड पोर्टल” CRCS का एक सहायक वेबसाइट है, क्योंकि Sahara Refund Portal को CRCS द्वारा चलाया और operate किया जाता है जिसका वेब एड्रेस है https://mocrefund.crcs.gov.in/। निवेश से जुड़े हुए Refund की सारी जानकारी और प्रक्रिया CRCS पोर्टल पर भी उपलब्ध है। यहां पर विनियोग्कारी ऑनलाइन आपनी अमाउंट की क्लैम भी कर सकते हैं। तब सरकार के द्वारा सभी दस्ताबेज चेक किए जाएंगे। सबकुछ ठीक होगा तो निवेशकों का Refund उनके अकाउंट में भेज देते हैं।

सहारा रिफंड पोर्टल क्लेम प्रोसेस

  • इन सोसायटियों के वास्तविक जमाकर्ताओं को इस पोर्टल पर लॉग इन करना होगा और ऑनलाइन आवेदन पत्र दाखिल करना होगा।
  • दावे के लिए आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड किए जाने चाहिए। इससे रिफंड के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
  • जमाकर्ताओं को अपने दावों और जमा के प्रमाण के रूप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ आधार से जुड़े अपने फोन नंबर और बैंक खाता नंबर की पुष्टि करनी चाहिए।
  • आवेदन जमा करने के 30 दिनों के भीतर सहारा समूह सहकारी समितियों द्वारा आवेदन का सत्यापन किया जाएगा।
  • आवेदकों को ऑनलाइन दावा प्रस्तुत करने की तिथि से 15 दिन यानी 45 दिन के भीतर एसएमएस या पोर्टल के माध्यम से स्थिति की जानकारी दी जाएगी।
Advertisment
  • जमाकर्ताओं को एक ही दावा आवेदन पत्र में चार सोसाइटियों के लिए सभी दावे प्रस्तुत करने चाहिए।
  • केवल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन दाखिल किए गए आवेदनों पर ही कार्रवाई की जाएगी।

ऑनलाइन दावा प्रस्तुत करने के लिए कोई शुल्क नहीं है।

ये भी पढ़े:

Ahar Museum Udaipur: वीरता और बहादुरी की निशानी हैं ये सेनोटाफ्स, देखकर रह जाएंगे दंग

Ashok Leyland को मिला भारतीय सेना से ऑर्डर, मेक इन इंडिया में करेगा योगदान

Oommen Chandy: पूरे केरल में शोक की लहर, राज्य के पूर्व सीएम का हुआ निधन

Agra Tourist Attack: दुकान में घुस पर्यटक को बेरहमी से पीटा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

जल्द शुरू होने वाला है FIFA Women’s World Cup 2023, फ्री में देखें पूरा विश्व कप

amit shah अमित शाह Sahara Group Refund Sahara Refund Portal सहारा ग्रुप रिफंड सहारा रिफंड पोर्टल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें