Advertisment

Narsinghpur News : कभी देखा है मां का ऐसा रूप, सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा मां का स्वरूप

Narsinghpur News : कभी देखा है मां का ऐसा रूप, सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा मां का स्वरूप have-ever-seen-such-a-form-of-mother-smiling-statue-is-becoming-fiercely-viral-on-social-media

author-image
Preeti Dwivedi
Narsinghpur News : कभी देखा है मां का ऐसा रूप, सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा मां का स्वरूप

राजेंद्र तिवारी की रिपोर्ट

रतलाम। वैसे तो नवरा​त्री में मां Narsinghpur News का रूप एक अलग ही छबि लिए रहता है। परंतु इस नवरात्र मां का एक ऐसा रूप भक्तों को भा रहे हैं। जहां मां वात्सल्य रूप में मंद—मंद मुस्कुराती हुई एक अलग ही छटा बिखेर रही हैं। मां स्वरूप इतना मनमोहक लग रहा है कि कोई भी इनके दर्शन से अपने—आप रोक नहीं पा रहा है। यहां तक कि सोशल मीडिया पर मां का यह स्वरूप जमकर पसंद किया जा रहा हैै।
जी हां एक ऐसी ही प्रतिमा नरसिंहपुर जिले के एक छोटे से गांव के पंडाल में रखी गई है। इसे देखने के लिए दूर—दूर से लोग आ रहे हैं। वजह है देवी मां आकर्षित करता चेहरा जिसे देखकर लगता है कि जैसे देवी मां अभी बोल पड़ेगी। सोशल मीडिया पर पूरे देश में जमकर वायरल हो रही देवी मां के चेहरे की एक झलक पाने के लिए लोग सैकड़ों किलोमीटर दूर से पहुंच रहे हैं।

Advertisment

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2021/10/narsinghpur-mata.mp4"][/video]

आइए आपको भी करवाते हैं दर्शन मां के —

जयकारे लगाते भक्त और पंडाल में हजारों की संख्या में जुटे लोग वह भी एक छोटे से गांव में जी हाँ नरसिंहपुर का बरहेटा गांव इस समय आकर्षण का केंद्र बना है। जिसकी वजह है नवरात्र के दौरान गांव के पंडल में रखी गई देवी मां की अद्भुत प्रतिमा। भक्तों का मन मोह लेने वाली इस प्रतिमा के चेहरे की छवि को देखते ही ऐसा लगता है मानो वह हमसे कुछ कह रही हैं। मुस्कुराता लुभाता और करुणा का सागर बरसाता देवी मां का चेहरा भक्तों को सेकड़ो किलोमीटर दूर से अपनी और खींच रहा है। आयोजक बताते हैं की यह प्रतिमा छिंदवाड़ा जिले के एक मूर्तिकार ने बनाई है। पहले ही दिन से यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है।

वॉट्सऐप लोगों ने लगाई डीपी
मां का यह रूप इतना पसंद किया जा रहा है। कि हर व्यक्ति अपनी डीपी और स्टेटस में मां के इस रूप की फोटो लगाए है। इतना ही नहीं एक—दूसरे के साथ जमकर शेयर भी किया जा रहा है। भक्तों की लंबी कतारें और देवी मां के साथ सेल्फी लेने के लिए लग रही हैं। स्थानीय लोग भी इस बात से खुश हैं कि देवी मां की उनके गांव में कृपा हुई है।

Advertisment
bansal mp news bansal news today Hindi News Channel MP mp news hindi bansal mp news today narsinghpur news bansal dharam khabar Narsinghpur News devi jhanki Narsinghpur News jile ki ma ki paratima Narsinghpur News shardiya navratri khabar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें