IRCTC Nagaland Tour Package: नागालैंड हॉर्नबिल फेस्टिवल को “फेस्टिवल ऑफ फेस्टिवल्स” के नाम से भी जाना जाता है। हॉर्नबिल फेस्टिवल राज्य सरकार द्वारा आयोजित दस दिवसीय वार्षिक पर्यटन प्रचार कार्यक्रम है।
“त्योहारों का त्योहार” कहे जाने वाले इस कार्यक्रम में न केवल एक ही स्थान पर नागा सांस्कृतिक विविधता देखने का अनूठा मंच मिलता है. इस फेस्टिवल में रोमांच, खेल, कला, हस्तशिल्प, फैशन, संगीत, साहित्य आदि भी विशेष पैकेज का हिस्सा होते हैं।
अगर आप भी एडवेंचर करने के शौक़ीन हैं तो आप इस फेस्टिवल को अटेंड कर सकते हैं।
टूर पैकेज की मुख्य बातें
पैकेज का नाम- नागालैंड हार्नबिल फेस्टिवल
डेस्टिनेशन कवर- कोहिमा, काजीरंगा और गुवाहाटी
टूर की अवधि- 6 रातें/7 दिन
मील प्लान- 6 नाश्ते
ट्रैवल मोड- बाय फ्लाइट
प्रस्थान की तारीख- 01.12.24 से 07.12.24 तक
इस तरह से कर सकते हैं बुकिंग?
इस पैकेज को भी आसानी से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 में स्थित टूरिस्ट सेंटर में जाकर भी बुक कर सकते है. इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है.
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
अगर आप अकेले सफ़र करते हैं तो आपको 96,000 रूपए, दो लोगों का 69,900 रूपए और तीन लोगों का 63,000 रूपए प्रति व्यक्ति किराया देना होगा. इसके अलावा बच्चा (5-11 वर्ष) बिस्तर के साथ 49,300 रूपए और बच्चा (5-11 वर्ष) बिना बिस्तर के 40,800 रूपए देना होगा.
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि “IRCTC के साथ जीवंत हॉर्नबिल फेस्टिवल का अनुभव लें!
Experience the Vibrant Hornbill Festival with IRCTC!
Get ready to immerse yourself in the mesmerizing culture of Nagaland with our exclusive NAGALAND HORNBILL FESTIVAL EX-MUMBAI Flight Tour Package (WMA83)!
Duration: 6 Nights/7 Days
Destinations: Guwahati, Kaziranga, Kohima… pic.twitter.com/eXuNQ5D2Py— IRCTC (@IRCTCofficial) August 23, 2024
हमारे विशेष नागालैंड हॉर्नबिल फेस्टिवल एक्स-मुंबई फ्लाइट टूर पैकेज (WMA83) के साथ नागालैंड की मंत्रमुग्ध करने वाली संस्कृति में डूबने के लिए तैयार हो जाइए!”
हॉर्नबिल फेस्टिवल में भाग लेकर रंग, लय और परंपरा की दुनिया में कदम रखें – नागालैंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का शानदार दस दिवसीय उत्सव। लुभावने डांस देखें, ट्राइबल म्यूजिक की धुनें सुनें.
मिलेगी यह सुविधा
टूर पैकेज की बुकिंग टूरिस्ट आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं. इस टूर पैकेज में टूरिस्टों के रहने और खाने की व्यवस्था फ्री में होगी. टूर पैकेज में टूरिस्टों को 6 नाश्ते की सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें: