Advertisment

Hathaikheda Dam News : हथाईखेड़ा डैम मेेें डूबने से दो बच्चों की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस

author-image
Bansal News
Hathaikheda Dam News : हथाईखेड़ा डैम मेेें डूबने से दो बच्चों की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस

भोपाल। राजधानी के ईंटखेड़ी थाना इलाके में मंगलवार दोपहर तीन बच्चे खेलते समय पैर फिसलने से हलाली नदी में जा गिरे थे। हादसे दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया था एवं एक बच्चे की जान बचा ली गई। इस हादसे के दो दिन बाद आज एक बार फिर दो बच्चों की पानी Hathaikheda Dam News में डूबने से मौत की खबर सामने आई।

Advertisment

गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था
बताया जा रहा है कि हथाई खेड़ा डैम Hathaikheda Dam News में दो बच्चे नहाने गए थे। नहाने के दौरान दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चों की उम्र लगभग 12 साल बताई जा रही है। मृतक बच्चों के नाम अंशु भारद्वाज और प्रिंस सिंह बताया जा रहा है। दोनों बच्चे गाडियापुरा आनंदनगर निवासी थे। जानकारी के अनुसार एक दिन पहले पिपलानी थाने में बच्चों के परिवार वालों ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था। हादसा बिलखिरिया थाना क्षेत्र के हथाई खेड़ा डैम में की है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
बिलखिरिया थाना क्षेत्र के हथाईखेड़ा डैम में हुए इस हादसे में दोनों बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बिलखिरिया थाना का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। बच्चे कब डूबे और यहां तक कैसे पहुंचे इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

police Anshu Bhardwaj and Prince Singh bilkhiriya police station bhopal bilkhiriya police station bhopal news bilkhiriya raisen road Hathai Kheda Hathaikheda Dam News Hathaikheda Dam News TODAY Hathikheda dam piplani police station Police station area two children death news bhopal Two children died
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें