Advertisment

Hashim Amla Retirement: महान बल्लेबाज हाशिम अमला अब क्रिकेट की दुनिया में नहीं आएंगे नजर, की सन्यांस की घोषणा

दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज हाशिम अमला ने क्रिकेट के हर प्रारूप को अलविदा कह दिया है जिससे दो दशक के उनके सुनहरे कैरियर पर विराम लग गया ।

author-image
Bansal News
Hashim Amla Retirement: महान बल्लेबाज हाशिम अमला अब क्रिकेट की दुनिया में नहीं आएंगे नजर, की सन्यांस की घोषणा

सर्रे। Hashim Amla Retirement  दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज हाशिम अमला ने क्रिकेट के हर प्रारूप को अलविदा कह दिया है जिससे दो दशक के उनके सुनहरे कैरियर पर विराम लग गया । चार साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 39 वर्ष के अमला ने इंग्लिश काउंटी टीम सर्रे को इसकी पुष्टि की ।

Advertisment

हर फॉर्मेट को कहा अलविदा

सर्रे ने ट्वीट किया ,‘‘ हाशिम अमला ने क्रिकेट के हर प्रारूप को अलविदा कह दिया । उन्होंने अपना कैरियर खत्म होने का ऐलान किया है । सर्रे की ओर से हम उन्हें धन्यवाद देते हैं ।’’ अमला ने 124 टेस्ट, 181 वनडे और 44 टी20 मैच खेलकर दक्षिण अफ्रीका के लिये 18672 रन बनाये । वह टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले और इकलौते बल्लेबाज हैं । उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2012 में ओवल पर नाबाद 311 रन बनाये थे ।अब अमला दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में मुंबई इंडियंस केपटाउन के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम करेंगे ।

retirement amla retirement hashim amla hashim amla announced retirement hashim amla batting hashim amla interview after retirement hashim amla records hashim amla retirement hashim amla retirement annouce today hashim amla retirement ki vajah hashim amla retirement news hashim amla retires hashim amla retires from international cricket hashim amla wife retirement news of hashim amla retirement of hashim amla shoaib akhtar on hashim amla retirement
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें