कहीं आपका आधार भी तो नहीं हो गया है बेकार? UIDAI ने ऐसे कार्ड को मान्यता देने से कर दिया है इंकार

कहीं आपका आधार भी तो नहीं हो गया है बेकार? UIDAI ने ऐसे कार्ड को मान्यता देने से कर दिया है इंकार

Aadhaar card

नई दिल्ली। हम में से कई लोग Adhaar Card को सुरक्षित रखने के लिए इसे प्लास्टिक या पीवीसी के कार्ड पर प्रिंट करवाते हैं। यह कार्ड हम किसी सरकारी संस्थान से नहीं बल्कि खुले बाजार में प्रिंट करवाते हैं। अगर आप भी ऐसे लोगों में से हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है।

नहीं कर सकते इस्तेमाल

बता दें कि आधार कार्ड पहचान के लिए सबसे अहम और जरूरी दस्तावेज है। ऐसे में इससे जुड़ी हर जानकारी काफी अहम है। आधार कार्ड को जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने प्लास्टिक या पीवीसी शीट पर ओपन मार्केट में प्रिंट करवाएं गए आधार कार्ड को मान्यता देने से इंकार कर दिया है। यानि अब आप कहीं भी आइडेंटिफिकेशन के लिए इन कार्ड्स का इस्तेमाल नहीं कर सकते।

प्राधिकरण से बनवा सकते हैं कार्ड

UIDAI का मानना है कि मार्केट में प्रिंट कराए गए प्लास्टिक या पीवीसी आधार कार्ड में कई सारे सिक्योरिटी फीचर्स नहीं होते हैं। ऐसे में इस कार्ड के इस्तेमाल से सुरक्षा को लेकर खतरा हो सकता है। अच्छी बात यह है कि UIDAI घर बैठे प्राधिकरण से छपे PVC कार्ड को ऑर्डर देने का ऑप्शन दे रही है।

कैसे बनवाएं PVC आधार कार्ड?

अगर आप अपने आधार कार्ड को PVC या प्लास्टिक में बदलना चाहते हैं, तो इसके लिए आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको uidai.gov.in पर जाना होगा और अप्लाई करना होगा। आपको इस कार्ड के लिए 50 रूपए की फीस देनी होगी। सारी फॉर्मेलिटी पूरी करने के बाद आपके पते पर स्पीड पोस्ट के जरिए कार्ड भेज दिया जाएगा। इस कार्ड पर आधार डिटेल के अलावा QR Code भी दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त होलोग्राम, Guilloche पैटर्न जैसे कई सिक्योरिटी फीचर और डेमोग्राफिक डिटेल दी जाती है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password