New Zealand: अगर गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया है तो निराश होने की जरूरत नहीं है। ऐसे युवाओं के साथ अब न्यूजीलैंड की सरकार खड़ी है। दरअसल, आजकल युवाओं का प्यार में दिल टूटना लगभग आम सी बात हो गई है, लेकिन कई मामलों में इसके गंभीर परिणाम भी देखने को मिलते हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड सरकार एक कैंपेन चला रही है, जिसमें 16 से 24 साल के बच्चे ब्रेकअप की वजह से डिप्रेशन में जाने से रोकने की कोशिश करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, न्यूजीलैंड सरकार में भारतीय मूल की महिला मंत्री प्रियंका राधाकृष्णन ने इस कैंपेन की शुरुआत की है। खास बात यह है कि सरकार इस अभियान के लिए बजट भी दे रही है। ताकि युवाओं की जिंदगी खराब होने से बचाई जा सके।
बता दें कि इस कैंपेन का मकसद उन युवाओं की मदद करना है, जिनका अपने पार्टनर से रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया और किसी वजह से एक-दूसरे से अलग हो गए। ऐसे में अक्सर ऐसा होता है कि उनमें से कोई एक या दोनों अक्सर डिप्रेशन में चले जाते हैं। कई बार ब्रेकअप के बाद हिंसा की घटनाएं भी सामने आ जाती हैं।
दुनिया में इस तरह का पहला अभियान
बता दें कि दुनिया में ऐसा पहली बार हो रहा जब कोई सरकार युवाओं के लिए इस तरह का अभियान चला रही है और फंड भी दे रही है। एक ब्रिटिश अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक इस कैंपेन को लव बैटर नाम दिया गया है। इसमें जो लड़के या लड़कियां ब्रेकअप के बाद मायूस हैं, वे मैसेज, कॉल या ईमेल के जरिए इससे जुड़ सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने इसके लिए करीब 53 करोड़ रुपए का बजट रखा है।