Advertisment

MP स्टूडेंट को हरियाणा में समझते हैं कचरा: गोली मारने तक की दे रहे धमकी, बंसल न्यूज डिजिटल को स्टूडेंट ने सुनाई आपबीती

Haryana University MP Students Discrimination Controversy; हरियाणा में क्षेत्रवाद के नाम पर मध्य प्रदेश के स्टूडेंट्स को टारगेट किया जा रहा है। हालिया मामला महेंद्रगढ़ स्थित हरियाणा की सेंट्रल यूनिवर्सिटी का है

author-image
Rahul Sharma
Haryana-Regionalism-MP-Students-Controversy

Haryana Regionalism MP Students Controversy: हरियाणा में क्षेत्रवाद के नाम पर मध्य प्रदेश के स्टूडेंट्स को टारगेट किया जा रहा है। हालिया मामला महेंद्रगढ़ स्थित हरियाणा की सेंट्रल यूनिवर्सिटी का है। यहां 22 नवंबर की रात यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर एक प्रोफेसर से हुए विवाद ने लंबे समय से क्षेत्रवाद का दंश झेल रहे MP के स्टूडेंट की पीड़ा का खुलासा कर दिया।

Advertisment

बंसल न्यूज डिजिटल से खास बातचीत में स्टूडेंट्स ने बताया कि हरियाणा में किस तरह से क्षेत्रवाद के नाम पर मध्य प्रदेश के स्टूडेंट्स को टारगेट किया जा रहा है। एमपी के स्टूडेंट को यहां कचरा समझा और बोला जा रहा है। विरोध करने पर गोली मारने तक की धमकी दी जा रही है।

मोहन सरकार से लगाई गुहार

महेंद्रगढ़ सेंट्रल यूनिवर्सिटी हरियाणा में मध्य प्रदेश के 100 से अधिक स्टूडेंट्स हैं। इन्हें क्षेत्रवाद के नाम पर आए दिन प्रताड़ित किया जा रहा है। स्टूडेंट ने मोहन सरकार और शिवराज सिंह चौहान से गुहार लगाई है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1860931881778266332

स्टूडेंट ने मांग की है कि मध्य प्रदेश सरकार और वीदिशा सांसद को हस्तक्षेप कर हरियाणा सरकार से बात करनी चाहिए और यहां क्षेत्रवाद के नाम पर एमपी के स्टूडेंट को जो ट्रॉर्चर किया जा रहा है, वह बंद होना चाहिए।

Advertisment

क्या है पूरा मामला

हरियाणा के महेंद्रगढ़ स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी में 22 नवंबर की रात 9.30 बजे मास्टर ऑफ हिस्ट्री एंड आर्टोलॉजी के सेकेंड ईयर के छात्र दीपक रघुवंशी (विदिशा के रहने वाले) अपने डिपार्टमेंट के एक प्रोफेसर डॉ. केएल पलसानिया के साथ यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर ही मौजूद कैफेटेरिया में गए।

Haryana-Regionalism-MP-Students-Controversy-VC-Mail

यहां लॉ डिपार्टमेंट का स्टूडेंट विकास यादव अपने एक साथी सिद्धार्थ (यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट नहीं) के साथ आता है और प्रोफेसर के साथ मारपीट करने लगता है। बता दें कि यूनिवर्सिटी में सिद्धार्थ की एंट्री पहले से ही बेन है।

बीचबचाव करने पर दीपक रघुवंशी को क्षेत्रवाद संबंधी टिप्पणी करते हुए वापस मध्य प्रदेश लौट जाने की धमकी दी जाती है। जिसके बाद यूनिवर्सिटी में मध्य प्रदेश के अन्य स्टूडेंट सहित दूसरे प्रदेश के स्टूडेंट हंगामा कर देते हैं।

Advertisment

लोकल प्रशासन का भी सपोर्ट नहीं

दीपक रघुवंशी ने बताया कि हरियाणा से बाहर के स्टूडेंट को लोकर प्रशासन का भी सपोर्ट नहीं मिलता। शिकायत करने पर वे भी उलटा हमें ही धमकाते हैं। कुलपति ने मामले में एफआईआर तो करवाई, लेकिन वो भी सिर्फ दिखावे की है।

CUH

आए दिन उन्हें क्षेत्रवाद के नाम पर प्रताड़ित किया जाता है। मारपीट की जाती है। दीपक रघुवंशी ने बताया कि यहां कुछ लोग मध्य प्रदेश के स्टूडेंट को कचरा बुलाते हैं। मेश में धमकी दी जाती है कि विरोध करोगे तो वो तुम्हे गोली मार देंगे।

ये भी पढ़ें: MP OBC Reservation: SC में अटका 27 प्रतिशत OBC आरक्षण का मामला, नए साल में सुनवाई की संभावना

Advertisment

हायर स्टडी करने वाला दीपक परिवार में इकलौता

दीपक रघुवंशी ने बताया कि वह विदिशा के एक गरीब परिवार का लड़का है। उसके माता पिता 5वीं पास है और वह अपने खानदान में इकलौता है जो हायर स्टडी के लिए बाहर पढ़ने आया है, लेकिन यहां लगातार एमपी के स्टूडेंट को प्रताड़ित कर मध्य प्रदेश वापस लौट जाने की धमकी दी जा रही है।

Haryana-Regionalism-MP-Students-Controversy-Deepak-Raghuwanshi

दीपक रघुवंशी ने बताया कि ऐसा उसके साथ पहली बार नहीं हुआ है। बीते डेढ़ साल में 10 से 11 बार ऐसा हुआ जब क्षेत्रवाद के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है। बाहर से आए अन्य स्टूडेंट की भी यही कहानी है। मध्य प्रदेश सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप कर हरियाणा सरकार से बातचीत करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: MP पेपर लीक मामला: सरकार लाएगी नया कानून, होगी उम्रकैद, 1 करोड़ रुपये का लगेगा जुर्माना

Shivraj Singh Chouhan Mohan Yadav Government Haryana Regionalism Madhya Pradesh Students Mahendragarh Haryana Central University MP Students
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें