Haryana Regionalism MP Students Controversy: हरियाणा में क्षेत्रवाद के नाम पर मध्य प्रदेश के स्टूडेंट्स को टारगेट किया जा रहा है। हालिया मामला महेंद्रगढ़ स्थित हरियाणा की सेंट्रल यूनिवर्सिटी का है। यहां 22 नवंबर की रात यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर एक प्रोफेसर से हुए विवाद ने लंबे समय से क्षेत्रवाद का दंश झेल रहे MP के स्टूडेंट की पीड़ा का खुलासा कर दिया।
बंसल न्यूज डिजिटल से खास बातचीत में स्टूडेंट्स ने बताया कि हरियाणा में किस तरह से क्षेत्रवाद के नाम पर मध्य प्रदेश के स्टूडेंट्स को टारगेट किया जा रहा है। एमपी के स्टूडेंट को यहां कचरा समझा और बोला जा रहा है। विरोध करने पर गोली मारने तक की धमकी दी जा रही है।
मोहन सरकार से लगाई गुहार
महेंद्रगढ़ सेंट्रल यूनिवर्सिटी हरियाणा में मध्य प्रदेश के 100 से अधिक स्टूडेंट्स हैं। इन्हें क्षेत्रवाद के नाम पर आए दिन प्रताड़ित किया जा रहा है। स्टूडेंट ने मोहन सरकार और शिवराज सिंह चौहान से गुहार लगाई है।
MP स्टूडेंट को हरियाणा में समझते हैं कचरा: गोली मारने तक की दे रहे धमकी, बंसल न्यूज डिजिटल को स्टूडेंट ने सुनाई आपबीती
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/51JnRlt4sE@cmohry @CUHofficial @DrMohanYadav51 @ChouhanShivraj @UmangSinghar @jitupatwari @OfficeOfKNath @digvijaya_28… pic.twitter.com/77HKqPr6gF
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 25, 2024
स्टूडेंट ने मांग की है कि मध्य प्रदेश सरकार और वीदिशा सांसद को हस्तक्षेप कर हरियाणा सरकार से बात करनी चाहिए और यहां क्षेत्रवाद के नाम पर एमपी के स्टूडेंट को जो ट्रॉर्चर किया जा रहा है, वह बंद होना चाहिए।
क्या है पूरा मामला
हरियाणा के महेंद्रगढ़ स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी में 22 नवंबर की रात 9.30 बजे मास्टर ऑफ हिस्ट्री एंड आर्टोलॉजी के सेकेंड ईयर के छात्र दीपक रघुवंशी (विदिशा के रहने वाले) अपने डिपार्टमेंट के एक प्रोफेसर डॉ. केएल पलसानिया के साथ यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर ही मौजूद कैफेटेरिया में गए।
यहां लॉ डिपार्टमेंट का स्टूडेंट विकास यादव अपने एक साथी सिद्धार्थ (यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट नहीं) के साथ आता है और प्रोफेसर के साथ मारपीट करने लगता है। बता दें कि यूनिवर्सिटी में सिद्धार्थ की एंट्री पहले से ही बेन है।
बीचबचाव करने पर दीपक रघुवंशी को क्षेत्रवाद संबंधी टिप्पणी करते हुए वापस मध्य प्रदेश लौट जाने की धमकी दी जाती है। जिसके बाद यूनिवर्सिटी में मध्य प्रदेश के अन्य स्टूडेंट सहित दूसरे प्रदेश के स्टूडेंट हंगामा कर देते हैं।
लोकल प्रशासन का भी सपोर्ट नहीं
दीपक रघुवंशी ने बताया कि हरियाणा से बाहर के स्टूडेंट को लोकर प्रशासन का भी सपोर्ट नहीं मिलता। शिकायत करने पर वे भी उलटा हमें ही धमकाते हैं। कुलपति ने मामले में एफआईआर तो करवाई, लेकिन वो भी सिर्फ दिखावे की है।
आए दिन उन्हें क्षेत्रवाद के नाम पर प्रताड़ित किया जाता है। मारपीट की जाती है। दीपक रघुवंशी ने बताया कि यहां कुछ लोग मध्य प्रदेश के स्टूडेंट को कचरा बुलाते हैं। मेश में धमकी दी जाती है कि विरोध करोगे तो वो तुम्हे गोली मार देंगे।
ये भी पढ़ें: MP OBC Reservation: SC में अटका 27 प्रतिशत OBC आरक्षण का मामला, नए साल में सुनवाई की संभावना
हायर स्टडी करने वाला दीपक परिवार में इकलौता
दीपक रघुवंशी ने बताया कि वह विदिशा के एक गरीब परिवार का लड़का है। उसके माता पिता 5वीं पास है और वह अपने खानदान में इकलौता है जो हायर स्टडी के लिए बाहर पढ़ने आया है, लेकिन यहां लगातार एमपी के स्टूडेंट को प्रताड़ित कर मध्य प्रदेश वापस लौट जाने की धमकी दी जा रही है।
दीपक रघुवंशी ने बताया कि ऐसा उसके साथ पहली बार नहीं हुआ है। बीते डेढ़ साल में 10 से 11 बार ऐसा हुआ जब क्षेत्रवाद के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है। बाहर से आए अन्य स्टूडेंट की भी यही कहानी है। मध्य प्रदेश सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप कर हरियाणा सरकार से बातचीत करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: MP पेपर लीक मामला: सरकार लाएगी नया कानून, होगी उम्रकैद, 1 करोड़ रुपये का लगेगा जुर्माना