Helmet Fine Controversy: सड़कों पर अक्सर आपने ट्रैफिक पुलिस को चालान काटते देखा होगा, लेकिन कई बार ऐसी घटनाएं भी हो जाती हैं जब ये चालान काटना पुलिस को भारी पड़ जाता है। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है।
बिना हेलमेट पहने हुए सड़क से गुजर रहे बिजली कर्मचारी का ट्रैफिक पुलिस ने चालान काट दिया। जिसके बाद गुस्साए बिजलीकर्मी ने उसी ट्रैफिक पुलिस की चौकी पर छापामार कर चौकी का बिजली कनेक्शन ही काट दिया।
ये है पूरा मामला
हरियाणा के गन्नौर में बिना हेलमेट नियम तोड़कर जा रहे बिजली कर्मी को पुलिस ने पकड़ा तो उसने सरकारी कर्मचारी होने का हवाला दिया। नियमों की बात कहकर पुलिस टीम ने उसका चालान काट दिया। इससे गुस्साए बिजली कर्मी ने बहाने से पूछा कि किस चौकी में बैठते हैं।
जवाब में गन्नौर जीटी रोड चौकी का नाम आया। इसके बाद बिजली कर्मचारी स्टाफ के सहकर्मियों के साथ चौकी पर छापा मार दिया। वहां चोरी से बिजली जलाई जा रही थी। उन्होंने चौकी की बिजली काट दी।
ऐसे हुआ समझौता
चौकी की बिजली कटने के बाद पुलिस और बिजली कर्मियों में जमकर बहस हुई। सब इंस्पेक्टर (SI) ने दोनों के बीच सुलह कराई।
इसके बाद फैसला हुआ कि काटा चालान पुलिस वापस लेगी और बिजली कर्मी कनेक्शन जोड़ेंगे। इसके बाद कहीं जाकर मामला शांत हो सका।
पहले भी सामने आ चुके हैं मामले
गन्नौर में हुई घटना पहली नहीं है। इससे पहले भी कई बार इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। 23 नवंबर को यूपी में थाना गाजीपुर पुलिस को बिजली विभाग के एक कर्मचारी की बाइक का चालान काटना महंगा पड़ गया था। पुलिस ने बिना हेलमेट बाइक से ड्यूटी पर जा रहे संविदा सब स्टेशन ऑपरेटर का चालान काट दिया।
इसके बाद कर्मी ने थाने की बिल बकाएदारी का रिकॉर्ड खंगालकर बिजली लाइन ही कटवा दी। मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो आनन-फानन में लाइन जुड़वाई गई। इस दौरान करीब दो घंटे तक थाने में अंधेरा रहा था।
ये भी पढ़ें: शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर हमला, अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के गेट पर फायरिंग, बाल-बाल बचे