Advertisment

School Holiday : ठंड़ के चलते फिर बढ़ाई गई छुट्टियां, अब इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

School Holiday : ठंड़ के चलते फिर बढ़ाई गई छुट्टियां, अब इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल haryana school Extended winter vacation for class 8th to 10th vkj

author-image
deepak
School Holiday : ठंड़ के चलते फिर बढ़ाई गई छुट्टियां, अब इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

School Winter Vacation: प्रदेश में बढ़ी ठंड के चलते एक बार फिर से स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को बढ़ा दिया गया है। शीतलहर के चलते स्कूलों में 22 जनवरी तक अवकाश रहेंगे। हरियाणा में 22 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा किए जाने के बावजूद निजी स्कूल संचालकों द्वारा स्कूल खोले जाने की शिकायत लगातार सामने आ रही है। जिस पर अब शिक्षा विभाग द्वारा बड़ी तैयारी की गई है।

Advertisment

अभिभावकों से लगातार मिल रही शिकायतों के बीच स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कलस्टर स्तर पर टीमें गठित की गई है। शिक्षा अधिकारी द्वारा समिति को निर्देश देते हुए कहा गया है कि अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्कूलों का लगातार निरीक्षण करें और स्कूल नियमों की अवहेलना करने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि यदि स्कूल 23 जनवरी से पहले स्कूलों का संचालन करता पाया जाता है तो ऐसे स्कूल पर नियमों की अवहेलना की सूचना जिला कार्यालय में देना अनिवार्य होगा।

हरियाणा में शिक्षा विभाग द्वारा 1 से 15 जनवरी तक सभी शासकीय और निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किए गए थे सर्दी और बढ़ते हालांकि सर्दी और बढ़ते शीतलहर को देखते हुए शीतकालीन अवकाश की अवधि को 22 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। 1 सप्ताह तक स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ाते हुए एक से आठवीं तक की कक्षा को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

School Holidays haryana School News haryana school news today haryana school holidays haryana school winter holidays 2022 delhi school holidays delhi school holidays 2023 haryana government schools winter holidays 2023 haryana private schools winter holidays 2023 haryana school holidays 2022 haryana school winter holidays 2023 haryana school winter vacations 2023 haryana schools winter vacations school holiday list 2022 delhi up school winter holidays 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें