Advertisment

Fraud Calls on Covid: हरियाणा पुलिस ने टीका पंजीकरण के नाम पर साइबर ठगी को लेकर चेताया

हरियाणा पुलिस ने टीका पंजीकरण के नाम पर साइबर ठगी को लेकर चेतायाHaryana-Police-warns-about-cyber-fraud-in-the-name-of-vaccine-registration

author-image
News Bansal
Fraud Calls on Covid: हरियाणा पुलिस ने टीका पंजीकरण के नाम पर साइबर ठगी को लेकर चेताया

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस (haryana police) ने लोगों को चेताया है कि वह कोविड-19 टीकाकरण (vaccination) के रजिस्ट्रेशन के नाम पर कॉल करने वाले अनजान लोगों के साथ अपनी निजी जानकारी को किसी भी कीमत पर साझा न करें। पुलिस ने लोगों को चेताते हुए कहा है कि ठग उनके द्वारा दी गई किसी भी निजी जानकारी का उपयोग उनकी गाढ़ी कमाई को हथियाने में कर सकते हैं। हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने एक परामर्श में कहा कि साइबर (cyber crime) अपराधी मुश्किल परिस्थितियों का फायदा उठाकर लोगों को ठगने का प्रयास करते हैं।

Advertisment

‘रहें सावधान, अपराधी यूं कर सकते हैं ठगी’

विर्क ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन (covid-vaccination) के नाम पर फोन कॉल, ई-मेल, व्हाट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया मंचों के जरिए किसी के साथ भी अपना निजी विवरण (Personal details) जैसे आधार संख्या आदि साझा नहीं करें। साइबर अपराधी इनके जरिए ठगी कर सकते हैं। अधिकारी ने कहा कि साइबर अपराधी टीकाकरण पंजीकरण के नाम पर लोगों को फोन करके निजी विवरण हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। इस तरह वे निजी जानकारी हासिल करने के बाद सत्यापन का हवाला देकर ओटीपी साझा करने को कहते हैं। उन्होंने कहा कि ओटीपी साझा करते ही आधार संख्या से जुड़े बैंक खाते से रकम साफ कर दी जाती है।

corona virus Bansal News delhi social media vaccine registration cyber crime Haryana fraud fake calls police Law and order
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें