Advertisment

Haryana Panchayat Elections 2022: आज 9 जिलों में 80 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान ! जानिए पूरी खबर

author-image
Bansal News
Haryana Panchayat Elections 2022: आज 9 जिलों में 80 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान ! जानिए पूरी खबर

चंडीगढ़। Haryana Panchayat Elections 2022 हरियाणा के नौ जिलों में पंचों और सरपंचों के तीन चरणीय चुनाव के पहले चरण में बुधवार को 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त धनपत सिंह ने पीटीआई -भाषा से कहा, ‘‘ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा।’’हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा रात 10 बजे उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य के नौ जिलों में कुल 81.4 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर में सुबह सात बज से शाम छह बजे तक मतदान हुआ। इन जिलों में कुल 49 लाख मतदाता हैं। मतदान के तुंरत बाद मतों की गिनती शुरू हो गई।

Advertisment

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पी के अग्रवाल ने बताया की चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। डीजीपी के मुताबिक मतदान संपन्न होने तक राज्य में चुनाव संबंधी हिंसा की कोई घटना नहीं हुई। यहां जारी बयान में कहा गया, ‘‘हालांकि, नूंह, झज्जर और कैथल जिलों से कुछ अप्रिय घटनाओं की खबर है। नूंह के दो गांव में झगड़ा और पथराव होने के कुछ मामले सामने आए, लेकिन ये घटनाएं मतदान केंद्र पर नहीं हुईं और शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। ’’ नूंह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने ‘पीटीआई-भाषा’ से फोन पर कहा, ‘‘मतदान केंद्र पर कोई घटना नहीं हुई। बहरहाल, दो गांवों में मारपीट और पथराव की कुछ घटनाएं हुई हैं।’’ सिंगला ने कहा कि मतदान प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ा है।

पुलिस ने हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की कि नूंह जिले में गोलीबारी की भी कुछ घटनाएं हुईं। झज्जर जिले के जाहिदपुर गांव में एक मतदान पर दो उम्मीदवारों के एजेंटों के बीच कहासुनी हो गयी लेकिन मतदान में कोई व्यवधान नहीं हुआ। झज्जर के पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने यह जानकारी दी। कैथल में भी दो गुटों के बीच कहासुनी और पथराव की भी खबर है। आधिकारिक बयान के अनुसार, हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने मंगलवार को कहा था कि इन नौ जिलों में 2,607 सरपंचों और 25,968 पंचों के चुनाव के लिए दो नवंबर को मतदान होगा। इन जिलों में जिला परिषदों और पंचायत समितियों के लिए पहले चरण का मतदान 30 अक्टूबर को हुआ था।

सिंह ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए पेयजल, बिजली और व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि नौ जिलों में 49 लाख से अधिक मतदाता हैं और 6,019 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। राज्य में 6,220 ग्राम पंचायतों के 61,993 पंचों का चुनाव किया जाएगा और इनके सभी 6,220 सरपंच सीधे ग्रामीणों द्वारा चुने जाएंगे।सरपंच और पंचों के चुनाव के नतीजों की घोषणा प्रत्येक चरण के मतदान के अंत में की जाएगी, जबकि जिला परिषदों और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के नतीजों की घोषणा सभी तीन चरणों के बाद 27 नवंबर को की जाएगी।

Advertisment

दूसरे चरण के चुनाव में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान नौ नवंबर तथा सरपंचों और पंचों के लिए मतदान 12 नवंबर को होगा। दूसरे चरण में अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत में मतदान होगा। हिसार, पलवल, फरीदाबाद और फतेहाबाद में तीसरे एवं आखिरी चरण में मतदान होगा। इन जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान 22 नवंबर को, जबकि सरपंचों और पंचों के चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा।

election in haryana haryana panchayat election date Haryana Panchayat Election Haryana Panchayat Elections live election in haryana 2022 haryana election date haryana election date 2022 haryana panchayat election 2022 date haryana panchayat election 2022 live haryana panchayat election result haryana sarpanch chunav panchayat election date 2022 panchayat election in haryana 2022
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें