Advertisment

Haryana Panchayat Election 2022: मतदान में 70 फीसदी से ज्यादा पडे़ वोट ! 175 सदस्यों के लिए हुआ चुनाव

author-image
Bansal News
Haryana Panchayat Election 2022: मतदान में 70 फीसदी से ज्यादा पडे़ वोट ! 175 सदस्यों के लिए हुआ चुनाव

चंडीगढ़। Haryana Panchayat Election 2022:  हरियाणा में पंचायत चुनाव के पहले चरण में नौ जिलों में जिला परिषदों और पंचायत समितियों के सदस्यों के निर्वाचन के लिए रविवार को हुए मतदान में 70 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े। अधिकारियों ने बताया कि पंचायत चुनाव के पहले चरण में नौ जिलों- भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर के 61 ब्लॉक में पंचायत समिति के 1,278 सदस्यों तथा जिला परिषद के 175 सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हुआ।

Advertisment

हरियाणा राज्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा रात साढ़े 10 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार रविवार को 71 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण के चुनाव के लिए नौ जिलों में 49,67,092 मतदाता पंजीकृत हैं। पहले चरण के लिए 6,019 मतदान केंद्र बनाए गए थे। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चला। निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, पंचकुला में 77.9 फीसदी मतदान हुआ है जबकि यमुनानगर में 77.5 फीसदी, पानीपत में 72.4 फीसदी, नुंह में 72.2 फीसदी, भिवानी में 70.8 फीसदी, झज्जर में 66.7 फीसदी, जींद में 69.1 फीसदी, कैथल में 68.2 फीसदी और महेन्द्रगढ़ में 70.9 फीसदी वोट पड़े हैं। आधिकारिक बयान के अनुसार, हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि कुछ जगहों पर ईवीएम में दिक्कत आयी, लेकिन चुनावी प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों ने तत्काल खराब मशीनों को बदलकर चुनाव प्रारंभ करवाया। सिंह ने कहा कि सभी ईवीएम को निर्वाचन अधिकारियों द्वारा जमा करवा दिया गया है और उन्हें कड़ी सुरक्षा में स्ट्रॉंगरूम में रखा जाएगा। पहले चरण के तहत सरपंचों और पंचों के चुनाव के लिए मतदान दो नवंबर को होगा।

हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त सिंह ने पहले कहा था कि दो नवंबर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर राज्य के नौ जिलों में 133 सरपंचों और 17,158 पंचों को निर्विरोध चुन लिया गया है। सिंह ने बताया था कि पंचायत समितियों के लिए 56 उम्मीदवारों को सर्वसम्मति से चुन लिया गया है। पहले चरण में पंच, सरपंच और पंचायत समिति तथा जिला परिषद के सदस्यों के चुनाव के लिए 34,371 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 19,175 पुरुष और 15,196 महिलाएं शामिल हैं। कुल 6,220 ग्राम पंचायत, 143 पंचायत समितियां और 22 जिला परिषद हैं। सरपंच और पंचों के चुनाव के नतीजों की घोषणा प्रत्येक चरण के मतदान के अंत में की जाएगी, जबकि जिला परिषदों और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के नतीजों की घोषणा सभी तीन चरणों के बाद 27 नवंबर को की जाएगी।

दूसरे चरण के चुनाव में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान नौ नवंबर को तथा सरपंचों और पंचों के लिए मतदान 12 नवंबर को होगा। दूसरे चरण में अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत जिलों में मतदान होगा। हिसार, पलवल, फरीदाबाद और फतेहाबाद में तीसरे एवं आखिरी चरण का चुनाव होगा। इन जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान 22 नवंबर, जबकि सरपंचों और पंचों के चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा।

Advertisment
हरियाणा पंचायत चुनाव haryana panchayat chunav haryana panchayat chunav 2022 1st phase Haryana Panchayat Elections Haryana Panchayat chunav live Haryana Panchayat chunav percent Haryana Panchayat Elections Haryana Panchayat Elections 2022 Haryana Panchayat Elections live Haryana Panchayat Elections polling Haryana Panchayat polling live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें