Advertisment

Haryana Panchayat Election 2022: चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में हुआ मतदान ! पड़े 74 फीसदी मतदान

author-image
Bansal News
Haryana Panchayat Election 2022: चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में हुआ मतदान ! पड़े 74 फीसदी मतदान

चंडीगढ़। Haryana Panchayat Election 2022 हरियाणा के चार जिलों में पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को 74 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। अधिकारियों ने बताया कि फरीदाबाद, पलवल, हिसार और फतेहाबाद में मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा।

Advertisment

जानें कैसा रहा मतदान

मतदान अधिकारियों द्वारा रात साढ़े 10 बजे उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, मतदान प्रतिशत 74 प्रतिशत रहा। उन्होंने कहा कि यह एक अस्थायी आंकड़ा है, क्योंकि आंकड़े अब भी संकलित किए जा रहे हैं। फतेहाबाद में सबसे ज्यादा 77.6 प्रतिशत मतदान हुआ। पलवल में 73.7 प्रतिशत, फरीदाबाद में 72.6 प्रतिशत और हिसार में 72.4 फीसदी वोट पड़े। इन चार जिलों के 25 मंडलों में पंचायत समिति के 559 सदस्यों और जिला परिषद के 78 सदस्यों के लिए चुनाव हुआ है। इन चुनावों में 22 लाख से अधिक मतदाता वोट डालने के योग्य हैं, जिनमें 10 लाख से अधिक महिलाएं शामिल हैं।

25 नवंबर को होगा मतदान

तीसरे और अंतिम चरण के तहत 25 नवंबर को इन चार जिलों की ग्राम पंचायतों के सरपंचों और पंचों के चुनाव के लिए मतदान होगा। पहले दो चरण में 18 जिलों में पंच, सरपंच, पंचायत समिति के सदस्यों और जिला परिषद के सदस्यों के लिए चुनाव हो चुका है। जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के चुनाव के नतीजों की घोषणा 27 नवंबर को की जाएगी, जबकि पंचों और सरपंचों के चुनाव के परिणाम मतदान वाले दिन ही घोषित कर दिए जाते हैं।

haryana panchayat chunav 2021 haryana panchayat chunav kab honge haryana panchayat election date panchayat chunav haryana Haryana Panchayat Election haryana panchayat election 2022 haryana panchayat chunav haryana panchayat chunav 2022 haryana panchayat chunav date haryana panchayat chunav kab hai haryana panchayat chunav ki date haryana panchayat chunav ki tarikh haryana panchayat election date 2022 haryana panchayat election update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें