/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-27.jpg)
नूंह। Haryana Nuh Road Accident: हरियाणा के नूंह में दिल्ली-अलवर राजमार्ग पर ठेकरी गांव के पास एक पिकअप जीप ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को रौंद दिया, जिसके कारण 16-वर्षीय एक लड़की समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद जीप चालक भाग गया।अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि फिरोजपुर झिरका पुलिस थाने में इस बाबत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जाने कैसे हुआ हादसा
आपको बताते चलें कि, पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान नूंह जिले के मल्हका गांव निवासी मुबारक (40) और तफसीरा (16) के रूप में हुई है, जबकि घायल महिला की पहचान वारिसा के रूप में की गई, जो तफसीरा की मां है। अधिकारी ने बताया कि मुबारक अपने दोस्त असगर की पत्नी वारिसा और उसकी बेटी तफसीरा के साथ मोटरसाइकिल से फिरोजपुर झिरका जा रहा था, लेकिन ठेकरी गांव के पास जीप ने तीनों को रौंद दिया। पुलिस के मुताबिक मुबारक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल तफसीरा ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें