नई दिल्ली। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार के बुजुर्गों के लिए ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ योजना शुरू करने के कुछ दिनों बाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि भाजपा उनकी सरकार से सीखकर लोगों के लिए काम करने की कोशिश कर रही है।
केजरीवाल ने ये कहा
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में केजरीवाल ने हाल ही में इस योजना की घोषणा करने वाले हरियाणा के अपने समकक्ष मनोहर लाल खट्टर की मदद की भी पेशकश की। दिल्ली में केजरीवाल ने 12 जुलाई 2019 को मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना शुरू की थी।
“मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना” पूरे देश में अभी तक केवल दिल्ली में चल रही थी। पहली बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने चलाई। इस योजना के तहत हम दिल्ली के 75,000 से ज़्यादा बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवा चुके हैं। हमें ख़ुशी है कि बीजेपी हमारी सरकार से सीखकर काम करने की… https://t.co/JdgNqsx8h0
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 5, 2023
इस योजना के तहत, दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी के वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थयात्रा के लिए मुफ्त यात्रा पैकेज प्रदान करती है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना अब तक पूरे देश में केवल दिल्ली में ही चल रही थी।
आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने पहली बार दिल्ली में ऐसी योजना चलाई। इस योजना के तहत हमने दिल्ली के 75,000 से अधिक बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई है। हमें खुशी है कि भाजपा हमारी सरकार से सीख लेकर काम करने की कोशिश कर रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘खट्टर साहब, अगर इसके क्रियान्वयन में कोई समस्या हो तो कृपया बताएं।
हरियाणा के लोगों की मदद करने में बहुत खुशी होगी: खट्टर
हमें हरियाणा के लोगों की मदद करने में बहुत खुशी होगी।’’ खट्टर ने ‘एक्स’ पर अपने एक हालिया पोस्ट में कहा था, ‘‘राज्य सरकार अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा, अमृतसर, पटना साहिब आदि तीर्थ स्थानों के लिए मुफ्त रेलवे यात्रा प्रदान कराएगी। इसके लिए हमने 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के वास्ते ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ तैयार की है। आपको निश्चित रूप से इस योजना का लाभ लेना चाहिए।’’
ये भी पढ़ें:
Rajasthan Asembly Election: बीजेपी ने जारी की अंतिम लिस्ट, यहां देखें पूरी लिस्ट
Weather Update Today: दिल्ली में बढ़ने लगी ठंड, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Rajasthan Asembly Election: कांग्रेस ने जारी की आखिरी लिस्ट, धारीवाल को भी टिकट, 199 सीटों पर नाम तय