Advertisment

Haryana Muslim Boy Dead Body: गोतस्करी के शक में दो मुस्लिम युवकों को जलाया जिंदा ! अधमरी हालत में बजरंग दल को सौंपा

हरियाणा में दो मुस्लिम युवकों के शव मिले है जिसे जिंदा जलाया है बताया जा रहा है कि, गोतस्करी के शक में दोनों को बोलेरो समेत जिंदा जला दिया।

author-image
Bansal News
Haryana Muslim Boy Dead Body: गोतस्करी के शक में दो मुस्लिम युवकों को जलाया जिंदा ! अधमरी हालत में बजरंग दल को सौंपा

हरियाणा।Haryana Muslim Boy Dead Body: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर हरियाणा में दो मुस्लिम युवकों के शव मिले है जिसे जिंदा जलाया है बताया जा रहा है कि, गोतस्करी के शक में दोनों को बोलेरो समेत जिंदा जला दिया। भिवानी के लोहारू गांव के नजदीक बुधवार को इनकी बॉडी मिली है।

Advertisment

परिवार ने लगाए आरोप

आपको बताते चलें कि, यह घटना भिवानी के लोहारू गांव के नजदीक बुधवार को हुई है जहां पर इस घटना के दौरान फिरोजपुर-झिरका की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) की टीम मौजूद थी। दोनों को पहले बुरी तरह पीटा गया। इसके बाद ये लोग जुनैद और नासिर को पुलिस स्टेशन ले गए, लेकिन पुलिस ने हालत देखकर हिरासत में लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद बोलेरो समेत जिंदा जलने की खबर आई।'

पुलिस  ने किया दावा

इस मामले में पुलिस ने दावा करते हुए परिवार के दावों को गलत ठहराया है जहां पर फिरोजपुर झिरका के CIA इंचार्ज वीरेंद्र सिंह का कहना है कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। ना तो उन्होंने किसी आरोपी को पकड़ा और न ही बजरंग दल के लोगों को सौंपा। उनकी गाड़ी, स्टाफ और वह खुद उस दिन थाने में थे। उन्हें नहीं पता कि परिजन ऐसे आरोप क्यों लगा रहे है।

headlines today today news Haryana Haryana NEWS Haryana Police Haryana Crime news18 punjab haryana himachal haryana news live haryana government dalit death haryana haryana faridabad child death in sewer haryana faridabad sewer haryana gangster kanak news live today muslim personal law muslim personal law board muslim personal law board kya hai muslim personal law kya hai muslim personal law marriage muslim personal law study iq
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें