Advertisment

Haryana Lockdown : हरियाणा में लॉकडाउन में पांच जुलाई तक विस्तार, छूट जारी रहेगी

Haryana Lockdown : हरियाणा में लॉकडाउन में पांच जुलाई तक विस्तार, छूट जारी रहेगी

author-image
Bansal News
Haryana Lockdown : हरियाणा में लॉकडाउन में पांच जुलाई तक विस्तार, छूट जारी रहेगी

चंडीगढ़, 27 जून हरियाणा सरकार Haryana Lockdown ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिये जारी लॉकडाउन को एक साप्ताह के लिये बढा दिया है और अब यह पांच जुलाई तक जारी रहेगा । इसके साथ ही ​विश्वविद्यालय परिसरों को शोधकर्ताओं एवं प्रयोगशालाओं को प्रयौगिक कक्षाओं के लिये खोले जाने की अनुमति दी गयी है।

Advertisment

प्रदेश के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत जारी आदेश में कहा है, ' प्रदेश में महामारी अलर्ट ‘सुरक्षित हरियाणा’ एक और सप्ताह के लिये बढ़ा दिया गया है जो 28 जून की शाम पांच बजे से पांच जुलाई सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा ।'

राज्य सरकार ने कोरोना वायरस लॉकडाउन को 'महामारी अलर्ट—सुरक्षित ​हरियाणा' नाम दिया है ।

आदेश में कहा गया है कि विश्वविद्यालय परिसरों को शोधार्थियों, प्रायौगिक कक्षाओं तथा इस तरह के अन्य क्रिया कलापों के लिये खोले जाने की अनुमति दी गयी है । इसमें कहा गया है कि इस दौरान सामाजिक मेल जोल से दूरी का पालन, नियमित सेनिटाइजेशन और कोविड संबंधी व्यवहार का पालन करना जरूरी होगा ।

Advertisment

आंगनवाड़ी केंद्र एवं क्रेच बंद रहेंगे । ये सभी स्थान प्रदेश में 31 जुलाई तक बंद रहेंगे । इसमें कहा गया है कि दुकानें, मॉल, रेस्त्रां, धार्मिक स्थलों, कार्पोरेट कार्यालयों के खुलने, विवाह एवं अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों की संख्या आदि के बारे में मौजूदा निर्देश आगे भी जारी रहेंगे ।

corona covid 19 Bansal News Breaking News Haryana Lockdown Haryana Lockdown Guidelines Haryana Lockdown News Haryana Lockdown News Today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें