Advertisment

हरियाणा सरकार छोटे व्यापारियों को बाजार शुल्क में एक प्रतिशत की छूट देगी

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

चंडीगढ़, पांच जनवरी (भाषा) हरियाणा सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक के कारोबार वाले छोटे व्यापारियों को बाजार शुल्क में एक प्रतिशत की छूट देगी।

Advertisment

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए हरियाणा कृषि उपज बाजार (सामान्य) नियम, 1962 में जरूरी संशोधन किए जाएंगे।

इस मामले में कोई भी छोटा व्यापारी बाजार समिति में अपनी वार्षिक रिटर्न दाखिल करते समय पिछले वर्ष के दौरान हरियाणा में कृषि उपज की बिक्री से अपना सालाना कारोबार पांच लाख रुपये से कम बताता है तो वह रिफांड का दावा कर सकता है। उसे एक प्रतिशत तक शुल्क का रिफंड किया जायेगा।

Advertisment

भाषा

पाण्डेय महाबीर

महाबीर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें