Haryana Assembly Election: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत काफी गर्म है। पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। इन चर्चाओं के बीच उन्होंने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की है। इससे दोनों के चुनाव लड़ने के संकेत मिल रहे हैं। राहुल से मिलने के बाद वे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव से भी मिले।
उनकी करीब 20 मिनट तक मुलाकात हुई। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी विनेश को 3 और बजरंग को 2 सीटों से चुनाव लड़ने का ऑप्शन दे दिया है। राहुल गांधी ने कश्मीर दौरे पर रवाना होने से ठीक पहले दोनों पहलवानों से बुधवार को मुलाकात की है।
दोनों की यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है। विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास लिया है, ऐसे में वे दूसरी पारी राजनीति से शुरू कर सकती हैं। वे खाप पंचायतों के नेताओं से मिलती हैं, हरियाणा के दिग्गज नेताओं से वे मुलाकात करती हैं और किसानों के साथ धरना प्रदर्शनों में शामिल होती हैं।
कहां से लड़ सकते हैं चुनाव
सूत्रों की मानें तो विनेश फोगाट अपने ससुराल जींद के जुलाना और बजरंग पूनिया झज्जर के बादली से चुनाव लड़ सकते हैं। हरियाणा के चर्चित पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया इस बार चुनावी मैदान में उतरने को तैयार माने जा रहे हैं। आपको बता दें कि विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया दोनों ने आज बुधवार को दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर उनसे मुलाकात की है। कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट आने से पहले दोनों पहलवानों की इस मुलाकात ने उनके चुनाव लड़ने की चर्चा तेज कर दी है।
केसी वेणुगोपाल से भी मिले
राहुल गांधी से मिलने के बाद पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस पार्टी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल से भी उनके निवास पर मिलने पहुंचे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले विनेश फोगाट शंभू बोर्डर पर धरना दे रहे किसानों से भी मिलने पहुंची थीं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को उम्मीदवार बना सकती है।
हरियाणा में कब है चुनाव
आपको बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होना है। जबकि रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा। पहले वोटिंग की तारीख 1 अक्टूबर और रिजल्ट की तारीख 5 अक्तूबर थी। बीजेपी और इनेलो ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मतदान की तारीख बदलने की मांग की थी। चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों की मांगों पर विचार करते हुए वोटिंग की तारीख बदल कर 5 अक्टूबर कर दी है।