कांग्रेस पार्टी में जारी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। पार्टी में इस्तीफों का दौर जारी है। हाल ही में एक और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने इस्तीफें की मांग की है। पंजाब में हुए बड़े बदलाव के बाद अब हरियाणा कांग्रेस की मुश्किलें खड़ी होने लगी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेश्कश की है। शैलजा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से इस्तीफे की पेशकश की है। सूत्रों का यह भी कहना है कि शैलजा ने सोनिया गांधी से मुलाकात कर इस्तीफा देने की बात कही है।
सूत्रों के अनुसार भूपेंन्द्र सिंह हुड्डा और उनके समर्थकों ने कुमारी शैलजा के खिलाफ मोर्चा खोला रखा है। हुड्डा जी-23 नेताओं में भी शामिल रहे हैं। हुड्डा हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कमान अपने किसी नेता को दिलाना चाहते है। हालांकि शैलजा इस्तीफा देंगी या नहीं इसको लेकर कांग्रेस की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन हरियाणा में कलह की से निपटने के लिए आलाकमान ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस आलाकमान शैलजा को लेकर क्या फैसला लेती है।