Free Kidney Treatment: हाल ही में भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत हासिल की है. जिसके बाद आज नयाब सेनी ने चंडीगढ़ में हरियाणा सिविल सचिवालय में मुख्यमंत्री का पद संभाल लिया है.
कार्यभार संभालते हुए ही उन्होंने प्रदेश की जनता के हित में बड़ा फैसल कर दिया है. जानकारी कि मानें तो नयाब सेनी ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में क्रोनिक किडनी मरीजों के लिए मुफ्त डायलिसिस (free kidney treatment) सेवाओं का ऐलान किया है.
मुख्यमंत्री नयाब सेनी ने कहा कि” भविष्य में सभी मेडिकल कॉलेजों में भी निशुल्क डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराया जाएगी.
CM नयाब सेनी ने किया एलान
हरियाणा के मुख्यमंत्री का पद संभालते ही नयाब सेनी प्रदेश के किडनी मरीजों को बड़ी सौगात दी. उन्होंने एलान किया कि” प्रदेश में किडनी के मरीजों का सरकारी अस्पतालों में इलाज फ्री में होगा.
इस फाइल पर आज मैंने हस्ताक्षर किए हैं। ये तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है। ये मैंने सबसे पहला निर्णय लिया है। इसके बाद हमारी कैबिनेट की बैठक थी.”
#WATCH प्रदेश में किडनी के मरीजों का सरकारी अस्पतालों में इलाज फ्री में होगा। इस फाइल पर आज मैंने हस्ताक्षर किए हैं। ये तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है। ये मैंने सबसे पहला निर्णय लिया है। इसके बाद हमारी कैबिनेट की बैठक थी…: हरियाणा CM नायब सिंह सैनी pic.twitter.com/TSBdiRLs2g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2024
घोषणा पत्र में किया था वादा
बता दें हरियाणा में बीजेपी द्वारा घोषणा पत्र में किडनी (free treatment for kidney patients) मरीजों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराने का वादा किया था. उन्होंने कहा कि” हमने अपने घोषणा पत्र पर सिग्नेचर कर दिए हैं.
अब से प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में किडनी रोगियों के इलाज का खर्चा प्रदेश सरकार उठाएगी. आने वाले समय में इसके तहत अन्य बड़ी बीमारियों के मरीजों को भी जोड़ा जाएगा.
किसानों को भी मिलेगा लाभ
इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वे राज्य के किसानों की मदद के लिए काम कर रहे हैं। अब किसान अपनी धान उचित मूल्य पर बेच सकेंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग, खासकर (free kidney treatment) कांग्रेस पार्टी के लोग, न केवल खिलाड़ियों बल्कि राज्य के युवाओं को भी बरगला रहे हैं.
CM के साथ इन विधायकों ने भी ली शपथ
मुख्यमंत्री सैनी के साथ 13 अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली, जो उनके नए मंत्रिमंडल का हिस्सा बने. इस कैबिनेट में अनुभवी और नए चेहरों का संयोजन देखने को मिला। कैबिनेट में शामिल मंत्री हैं.
अनिल विज
कृष्ण लाल पंवार
राव नरबीर
महिपाल ढांडा
विपुल गोयल
अरविंद शर्मा
श्याम सिंह राणा
रणबीर गंगवा
कृष्ण बेदी
श्रुति चौधरी
आरती राव
राजेश नागर
गौरव गौतम
Nayab Singh Saini, नायब सिंह सैनी, हरियाणा सीएम सैनी, किडनी मरीज का फ्री इलाज, Nayab Singh Saini, Nayab Singh Saini, Haryana CM Saini, free treatment for kidney patients, Free Kidney Treatment, निःशुल्क किडनी इलाज, फ्री में होगा किडनी का इलाज