/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/erMW7POE-बड़ी-खबर-10.webp)
हाइलाइट्स
- ADGP Suicide में मौके पर मिला 9 पेज का सुसाइट नोट
- अफसर को शक था कि उनका भ्रष्टाचार में फंसाया जा सकता है
- उनकी पत्नी सीएम सैनी के साथ जापान दौरे पर हैं
Haryana ADGP Suicide Update: हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार ने मंगलवार को चंडिगढ़ में खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मौके से पुलिस को 9 पेज का सुसाइट नोट मिला है। IPS अफसर वाई पूरन कुमार ने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपनी कोठी में खुद को गोली मारी है।
https://twitter.com/police_haryana/status/1975533567955640417
https://twitter.com/BansalNews_/status/1975525306283802792
मामले की जांच कर रहे SSP कंवरदीप कौर के मुताबिक, वाई पूरन कुमार ने सिर पर गोली चलाई है उनके हेड पर इंजरी है। मौके से पुलिस को 9 पेज का एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें हरियाणा के एक पुलिस अधिकारी का नाम है। इसके साथ ही SSP कंवरदीप कौर ने कहा कि 2 दिन पहले रोहतक के अर्बन एस्टेट थाने में रोहतक रेंज के तत्कालीन आईजी वाई पूरन कुमार के रीडर के खिलाफ एक FIR दर्ज की गई। ये FIR भ्रष्टाचार से जुड़े एक केस से संबंधित बताई जा रही है। सुसाइड नोट में लिखी बात को लेकर पुलिस ने बताया कि वाई पूरन कुमार को शक हो रहा था कि भ्रष्टाचार से जुड़े एक केस में उन्हें फंसाया जा सकता है। इसके साथ ही हरियाणा के रोहतक में भी एक FIR दर्ज की गई थी। पुलिस उस एंगल से भी जांच कर रही है।
/bansal-news/media/post_attachments/aajtak/styles/medium_crop_simple/public/images/story/202510/319da889-c91a-4a4e-9274-e32f2ab69ff6.jpg)
यह भी पढ़ें: Bhopal FDA Raid: भोपाल के दवा बाजार में FDA का छापा, प्रतिबंधित कफ सिरप की 80 शीशियां जब्त, 10 सील
कैसा रहा बैकग्राउंड
वह 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और वर्तमान में रोहतक के सुनारिया पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में आईजी के पद पर तैनात थे। हाल ही में 29 सितंबर को उनकी पोस्टिंग हुई थी। कुमार की पत्नी अमनीत पी कुमार, जो हरियाणा कैडर की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं, इस समय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जापान के सरकारी दौरे पर हैं। 29 सितंबर को ही उनकी पोस्टिंग रोहतक के सुनारिया स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (PTC) में IG के तौर पर हुई थी। बताया जा रहा है कि वह 7 अक्टूबर तक छुट्टी पर थे। हालांकि हरियाणा पुलिस से उनकी छुट्टी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/10/07/ezgif-8fabe7c247d358_1759838572.gif)
तीन मंजिला बिल्डिंग में रहते थे वाई पूरन कुमार
चंडीगढ़ के सेक्टर 11 की 116 नंबर कोठी एक तीन मंजिला बिल्डिंग है, जिसमें तीनों फ्लोर अलग-अलग परिवारों के अधीन हैं। IPS अधिकारी वाई एस पूरन कुमार (Y. S. Puran Kumar) के पास इस कोठी का ग्राउंड फ्लोर और बेसमेंट था, जहां वे अपनी पत्नी अमनीत पी. कुमार (Amneet P. Kumar) और एक छोटी बेटी के साथ रहते थे। उनकी पत्नी हरियाणा सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग (Civil Aviation Department, Haryana) में सचिव हैं। छोटी बेटी चंडीगढ़ में पढ़ाई कर रही है, जबकि बड़ी बेटी विदेश में अध्ययनरत है। मंगलवार को सुबह पिता-पुत्री ग्राउंड फ्लोर पर थे। थोड़ी देर बाद पूरन कुमार बेसमेंट में चले गए और बेटी अपने काम में व्यस्त हो गई। जब वह बाद में बेसमेंट गई, तो पिता की खून से लथपथ लाश और पिस्टल देखकर स्थिति का पता चला। शुरुआती सूचना के अनुसार, उन्होंने एक कुर्सी पर बैठकर पिस्टल को अपनी कनपटी पर रखकर ट्रिगर दबाया।
Haryana ADGP Suicide: हरियाणा के ADGP ने चंडीगढ़ में खुद को मारी गोली, पत्नी हैं IAS अधिकारी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CiUiLhI3-image-889x559-1.webp)
घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम (Post-Mortem) के लिए भेज दिया गया है। घटना के समय उनकी पत्नी, जो आईएएस अधिकारी (IAS Officer) हैं, मुख्यमंत्री नायब सैनी (Chief Minister Nayab Saini) के साथ जापान के आधिकारिक दौरे पर थीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें