BSEH Haryana Board 12th Result 2022: हाल ही में 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणामों की घोषणा हो रही है जहां पर हरियाणा में आज शाम 5 बजे नतीजों की घोषणा करेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन पहले दोपहर 2.30 से किये जाने की जानकारी दी गई थी।
6 लाख से ज्यादा ने दी परीक्षा
आपको बताते चलें कि, हरियाणा बोर्ड द्वारा मिली जानकारी के अनुसार , बीएसईएच द्वारा एचबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022 की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन पहले दोपहर 2.30 से किये जाने की जानकारी जारी की गई है। जहां पर इस साल करीब 668,000 छात्रों ने हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं के लिए नामांकन किया था, जिसमें से 3,68,000 छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था और 2,90,000 छात्रों ने 12वीं क्लास के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इस परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर सब्जेक्ट में 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे। बता दें कि, परिणाम देखने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, bseh.org.in पर एक्टिव किया जाएगा।
ऐसे कर सकते परिणाम चेक
- स्टेप 1: सबसे पहले छात्र-छात्राएं हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक साइट bseh.org.in पर जाएं.
- स्टेप 2: अब छात्र होम पेज पर, ‘HBSE Haryana Board 10th or 12th Result 2022’ (रिजल्ट जारी होने के बाद) लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: इसके बाद वह अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
- स्टेप 4: अब आपका रिजल्ट छात्र की स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- स्टेप 5: इसके बाद छात्र रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 6: अंत में छात्र इसका एक प्रिंट भी निकलवा लें.