/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/board-1-1.jpg)
भिवानी। (भाषा) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मुक्त विद्यालय परीक्षा मार्च-2021 का परिणाम बृहस्पतिवार को घोषित कर दिया। इस परीक्षा में सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। बोर्ड अध्यक्ष प्रो०(डॉ.) जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने एक संवाददाता सम्मेलन में परीक्षा परिणाम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा अप्रैल माह में आयोजित होनी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते यह परीक्षा आयोजित नहीं करवाई जा सकी। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सेकेण्डरी मुक्त विद्यालय (फ्रैश) परीक्षा के 20,154 परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित किए गए हैं जिनमें 13,700 छात्र एवं 6,454 छात्राएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई परीक्षार्थी घोषित परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो वह बोर्ड की आगामी परीक्षा में शामिल हो सकता है। परीक्षा परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
कक्षा 10 एचबीएसई ओपन रिजल्ट 2021 ऐसे देखें -
चरण 1: एचबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट - bseh.org.in या results.bseh.org.in पर जाएं।
चरण 2: होम पेज पर प्रदर्शित परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: परीक्षार्थी अपने रोल नंबर और पंजीकरण संख्या सहित लॉगिन क्रेडेंशियल डालें।
चरण 4: सबमिट बटन पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट देखें।
बता दें कि हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक परिणाम वेबसाइटों के अलावा, रिजल्ट examresults.net और indiaresults.com सहित अन्य निजी पोर्टल पर भी दिखाया जा सकता है। किसी एक वेबसाइट पर तकनीकी समस्या आने पर छात्र इन वैकल्पिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट वेबसाइट हरियाणा ओपन स्कूल कक्षा 10वीं के परिणामों की होस्टिंग कर सकती हैं। निजी पोर्टल से कक्षा 10वीं एचओएस परिणाम प्राप्त करने वाले छात्र प्रमाणीकरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपने स्कोर को सत्यापित जरूर कर लें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें