Advertisment

Board Result 2021: बोर्ड का ओपन एग्जाम का 10वीं का रिजल्ट घोषित, यहां देखें परिणाम

Haryana Board Result 2021: हरियाणा बोर्ड का ओपन एग्जाम का 10वीं का रिजल्ट घोषित, यहां देखें परिणाम , Haryana Board 10th result of open examination declared see result here

author-image
Shreya Bhatia
Board Result 2021: बोर्ड का ओपन एग्जाम का 10वीं का रिजल्ट घोषित, यहां देखें परिणाम

भिवानी। (भाषा) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मुक्त विद्यालय परीक्षा मार्च-2021 का परिणाम बृहस्पतिवार को घोषित कर दिया। इस परीक्षा में सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। बोर्ड अध्यक्ष प्रो०(डॉ.) जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने एक संवाददाता सम्मेलन में परीक्षा परिणाम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा अप्रैल माह में आयोजित होनी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते यह परीक्षा आयोजित नहीं करवाई जा सकी। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सेकेण्डरी मुक्त विद्यालय (फ्रैश) परीक्षा के 20,154 परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित किए गए हैं जिनमें 13,700 छात्र एवं 6,454 छात्राएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई परीक्षार्थी घोषित परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो वह बोर्ड की आगामी परीक्षा में शामिल हो सकता है। परीक्षा परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

Advertisment

कक्षा 10 एचबीएसई ओपन रिजल्ट 2021 ऐसे देखें - 
चरण 1: एचबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट - bseh.org.in या results.bseh.org.in पर जाएं।
चरण 2: होम पेज पर प्रदर्शित परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: परीक्षार्थी अपने रोल नंबर और पंजीकरण संख्या सहित लॉगिन क्रेडेंशियल डालें।
चरण 4: सबमिट बटन पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट देखें।

बता दें कि हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक परिणाम वेबसाइटों के अलावा, रिजल्ट examresults.net और indiaresults.com सहित अन्य निजी पोर्टल पर भी दिखाया जा सकता है। किसी एक वेबसाइट पर तकनीकी समस्या आने पर छात्र इन वैकल्पिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट वेबसाइट हरियाणा ओपन स्कूल कक्षा 10वीं के परिणामों की होस्टिंग कर सकती हैं। निजी पोर्टल से कक्षा 10वीं एचओएस परिणाम प्राप्त करने वाले छात्र प्रमाणीकरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपने स्कोर को सत्यापित जरूर कर लें।

education exam results declared board exam 2021 school reopen education news शिक्षा board exam school news 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं Bhiwani board exam 2021 update board exam details board news Board of School Education Haryana BSEH Class 10 Result 2021 bseh.org.in college news exam news exam update Haryana Board 10th Result 2021 haryana class 10 result open school haryana open haryana open board haryana open board class 10th haryana open board class 10th results haryana open results 2021 haryana open school class 10th results Haryana open school results hbse hos notification results.bseh.org.in school college closing school college reopeing school news update shiksha ki khabhre shiksha news university cut off list एग्जाम टिप्स एजुकेशन तैयारी नॉलेज प्रतियोगिता बोर्ड परीक्षा बोर्ड परीक्षाओं सामान्य ज्ञान हरियाणा ओपन स्कूल हरियाणा बोर्ड
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें