Advertisment

Haryana Assembly Session: आज से शुरू हुआ तीन दिवसीय विधानसभा सत्र, जानिए किन मुद्दों पर होगी चर्चा

author-image
Bansal News
Haryana Assembly Session: आज से शुरू हुआ तीन दिवसीय विधानसभा सत्र, जानिए किन मुद्दों पर होगी चर्चा

चंडीगढ़। Haryana Assembly Session  हरियाणा विधानसभा के सोमवार यानी आज से शुरू होने वाले तीन दिवसीय सत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जननायक जनता पार्टी (जजपा) की सरकार को विपक्ष कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी और फसलों को हुए नुकसान के लिए मुआवजा समेत कई मामलों पर घेरने की कोशिश करेगा।

Advertisment

26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चलेगा सत्र

हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चलेगा, लेकिन सत्र की अवधि के बारे में अंतिम निर्णय 26 दिसंबर को सदन की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में लिया जाएगा। कांग्रेस विधायक बी.बी. बत्रा ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी के विधायक कथित रूप से बिगड़ती कानून-व्यवस्था, रोहतक, झज्जर, नूंह, रेवाड़ी, सोनीपत और कई जिलों में बारिश के कारण जलभराव के कारण नष्ट हुई फसलों के चलते किसानों को मुआवजा और भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दे उठाएंगे।

सरकार से मिले थे तीन विधेयक

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कुछ दिन पहले बताया था कि विधानसभा सचिवालय को सरकार से तीन विधेयक मिले हैं, जिन्हें पेश किया जाना है।उन्होंने यह भी कहा था कि शीतकालीन सत्र के लिए 311 ‘तारांकित’ और 171 ‘अतारांकित’ प्रश्नों के नोटिस विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुए हैं।

Monsoon session Haryana Haryana NEWS Haryana Vidhan Sabha Haryana Assembly haryana assembly monsoon session haryana assembly session haryana assembly session news haryana assembly session start haryana assembly special session haryana bjp haryana budget session haryana congress haryana monsoon session haryana vidhan sabha live haryana vidhan sabha session himachal assembly winter session
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें