Sarkari Naukri Bharti 2024: हरियाणा पुलिस ने कॉन्स्टेबल के बंपर पदों पर भर्ती निकाली है. इन वैकेंसी के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने नोटिस प्रकाशित कर दिया है. इसमें दी जानकारी के मुताबिक हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल के 5 हजार से ज्यादा पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती की जाएगी.
बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन (BRO) की तरफ से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार बीआरओ में बंपर पद भरे जाएंगे. इन पद के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक साइट bro.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा.इस अभियान के जरिए कुल 466 पद भरे जाएंगे.
ये रही भर्ती से जुड़ी जरूरी तारीखें
हरियाणा पुलिस के कॉन्स्टेबल पदों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक 10 सितंबर 2024 के दिन से लेकर 30 सितंबर 2024 तक खुले रहेंगे .
इन पदों पर होगी भर्ती
हरियाणा पुलिस के कॉन्स्टेबल रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 5666 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. इनमें से माउंड आर्म्ड पुलिस के 66 पद हैं और जनरल ड्यूटी व इंडिया रिजर्व बटालियन के 5600 पद हैं.
बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन (BRO) की तरफ से एक भर्ती अभियान में ड्राइवर मैकेनिस्ट ट्रांसपोर्ट (OG) के 417, ऑपरेटर उत्खनन मशीनरी (OG) के 18 पद, ड्राफ्ट्समैन के 16 पद, टर्नर के 10, सुपरवाइजर के 02 पद, ड्राइवर रोड रोलर के 02 और मैकेनिस्ट का 01 पद शामिल हैं. अभियान के तहत 226 पद अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए हैं. जबकि 6 पद अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए रखे गए हैं. इसके अलावा 39 पद अनुसूचित जनजाति और 81 पदों पर ओबीसी और 53 पदों पर ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी.
भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता
हरियाणा पुलिस के कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 पैटर्न से 12वीं पास की हो.
बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन (BRO) की तरफ से एक भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी है.
ऐसे होगा चयन
हरियाणा पुलिस के कॉन्स्टेबल पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. सबसे पहले जरूरी है कि कैंडिडेट ने एचएसएससी की सीईटी परीक्षा यानी कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट पास किया हो. इसके बाद ही वे आवेदन के पात्र माने जाएंगे. सीईटी पास कैंडिडेट्स को पीईटी या पीएमटी टेस्ट देना होगा. मोटी तौर पर सीईटी परीक्षा पास कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, नॉलेज टेस्ट, राइडिंग स्किल टेस्ट वगैरह देने होंगे. अगर कैंडिडेट के पास एनसीसी सर्टिफिकेट है तो उसे भी वेटेज दिया जाएगा.
बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के पदों पर उम्मीदवारों का चयन कई चरणों के आधार पर किया जाएगा. भर्ती प्रक्रिया में चार चरण शामिल हैं. इनमें लिखित परीक्षा, शारीरिक/कौशल/ड्राइविंग टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा. लिखित परीक्षा 100 अंकों की है और सभी पदों के लिए समान है. शारीरिक/कौशल/ड्राइविंग टेस्ट पद के अनुसार अलग-अलग होगा. दस्तावेज सत्यापन में मूल दस्तावेज जैसे मार्कशीट और पहचान प्रमाण प्रस्तुत करना शामिल है. अंतिम चरण चिकित्सा परीक्षण है.
भर्ती के लिए आयु सीमा
हरियाणा पुलिस के कॉन्स्टेबल पदों की एज लिमिट की बात करें तो 18 से 24 साल तक के कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ये पद के मुताबिक अलग-अलग है, जिसका डिटेल आप वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. कुछ फिजकिल स्टैंडर्ड भी हैं जो कैंडिडेट्स को पूरे करने होंगे.
बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन के भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 18 वर्ष है. जबकि अधिकतम उम्र अलग-अलग रखी गई है. कुछ पद के लिए अधिकतम आयु 27 साल है. जबकि कई के लिए 25 साल है.