/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CiUiLhI3-image-889x559-1.webp)
हाइलाइट्स
- हरियाणा के ADGP ने चंडीगढ़ में खुद को मारी गोली
- पत्नी IAS अधिकारी हैं और मुख्यमंत्री के साथ जापान दौरे पर हैं
- आत्महत्या के कारणों का पता नहीं
Haryana ADGP Suicide: हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी वाई एस पूरन (YS Poonen) ने रविवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित अपने सरकारी आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम (Post-Mortem) के लिए भेज दिया गया है। घटना के समय उनकी पत्नी, जो आईएएस अधिकारी (IAS Officer) हैं, मुख्यमंत्री नायब सैनी (Chief Minister Nayab Saini) के साथ जापान के आधिकारिक दौरे पर थीं। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।/bansal-news/media/post_attachments/aajtak/images/story/202510/68e4e0eab4ee9-haryana-adgp-y-s-pooran-commits-suicide-074404638-16x9.jpg)
मौके पर नहीं मिला सुसाइड नोट
पुलिस की जांच के अनुसार, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट (Suicide Note) नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस सभी संभावित कारणों की जांच कर रही है, जिसमें मानसिक तनाव, निजी कारण या अन्य संभावनाएं शामिल हैं। जिला पुलिस ने घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों (CCTV Cameras) की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि आत्महत्या से पहले की गतिविधियों का पता लगाया जा सके।
चंडीगढ़: हरियाणा के सीनियर IPS ने किया सुसाइड, ADGP वाईएस पूरन ने गोली मारकर दी जान#ChandigarhNews#HaryanaPolice#IPSOfficer#ADGPYSPoonen#SuicideCase#LawEnforcement#MentalHealthAwarenesspic.twitter.com/FNRZp9xzJ7
— Bansal News Digital (@BansalNews_) October 7, 2025
पत्नी हैं वरिष्ठ IAS अधिकारी
जानकारी के अनुसार, वाई एस पूरन (YS Poonen) की पत्नी एक वरिष्ठ IAS अधिकारी (IAS Officer) हैं। वह वर्तमान में मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में जापान में आयोजित सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने गई हुई हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद उन्हें तत्काल सूचित किया गया। पुलिस ने कहा है कि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है और सभी पहलुओं की गहन समीक्षा की जा रही है। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वह किसी भी तरह की अफवाह पर विश्वास न करें और केवल आधिकारिक सूचना पर भरोसा करें।
/bansal-news/media/post_attachments/aajtak/styles/medium_crop_simple/public/images/story/202510/319da889-c91a-4a4e-9274-e32f2ab69ff6.jpg)
पुलिस विभाग में गहरा सदमा
ADGP वाई एस पूरन हरियाणा पुलिस के 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) थे। उन्हें एक ईमानदार, सख्त और जिम्मेदार अधिकारी के रूप में जाना जाता था। उनकी अचानक मौत से पुलिस विभाग में गहरा शोक है। हरियाणा के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वाई एस पूरन का जाना विभाग के लिए बड़ी क्षति है।
UP DM SDM Transfer Ban: उत्तर प्रदेश में 72 जिलों के डीएम-एसडीएम के तबादलों पर चुनाव आयोग ने 30 दिसंबर तक लगाई रोक
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/up-dm-sdm-transfer-ban-72-districts-voter-list-hindi-news-zxc.webp)
उत्तर प्रदेश में 72 जिलों के डीएम और एसडीएम के तबादलों पर 30 दिसंबर 2025 तक रोक लगा दी गई है। यह आदेश उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 11 सीटों की मतदाता सूची तैयार करने के मद्देनजर चुनाव आयोग ने जारी किया है। आदेश के अनुसार, आयोग की अनुमति के बिना किसी भी अधिकारी या कर्मचारी का तबादला नहीं किया जा सकेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें