Advertisment

Hartalika Teej 2023: हरतालिका तीज 18 सितंबर को, इन 16 पत्तियों के बिना अधूरी है पूजा, जानें पूजन विधि, नियम, भजन

Hartalika Teej 2023: हरतालिका तीज 18 सितंबर को, इन 16 पत्तियों के बिना अधूरी है पूजा, जानें पूजन विधि, नियम, भजन, जिनके बिना व्रत अधूरा है।

author-image
Preeti Dwivedi
Ganesh Chaturthi-Hartalika Teej Date 2023: हरितालिका तीज और गणेश चतुर्थी मनेगी एक साथ, कैसे करें चार प्रहर की पूजा, स्थापना मुहूर्त, जानें सब कुछ

Hartalika Teej 2023: इस साल हर​तालिका तीज व्रत 18 सितंबर को रखा जाएगा। हर व्रत की तरह इस व्रत को भी करने के कुछ नियम है। तो चलिए जानते हैं हरतालिका तीज व्रत के नियम क्या हैं। साथ ही जानेंगे ऐसी कौन सी 16 पत्तियां हैं जिनके बिना हरतालिका तीज का व्रत अधूरा माना जाता है।

Advertisment

महिलाएं दिन भर व्रत रखक चारों पहर के हवन करके ये वत्र रखती हैं। इसी के साथ तीज की पूरी रात हवन और भगवान शिव-पार्वती के कीर्तन में गुजरती है। जानकारों की मानें तो इस पूजन में कुछ खात पत्तियों के पूजन बिना अधूरा है। तो चलिए जानते हैं वे कौन सी 16 पत्तियां हैं जिन्हें आपको पूजन में जरूर चढ़ाना चाहिए। साथ ही जानते हैं पूजन का सही मुहूर्त, विधि, उपाय, और महत्व।

हरतालिका तीज व्रत के प्रभाव से महिलाओं को पति की दीर्धायु, परिवार के सुख.शांति और सुयोग्य वर प्राप्ति का आशीर्वाद मिलता है। इस दिन पूजा में 16 प्रकार की इच्छपूर्ती पत्तियां महादेव.मां पार्वती को जरूर चढ़ाना चाहिए। इससे गौरीशंकर जल्दी प्रसन्न होते हैं।

ये हैं वे 16 पत्तियां जिनसे भगवान शिव-पार्वती होंगे प्रसन्न

हरतालिका तीज की पूजा में बेलपत्र, तुलसी, जातीपत्र, सेवंतिका, बांस, देवदार पत्र, चंपा, कनेर, अगस्त्य, भृंगराज, धतूरा, आम पत्ते, अशोक पत्ते, पान पत्ते, केले के पत्ते, शमी के पत्ते भोलेनाथ और पार्वती को विशेषतौर पर चढ़ाना चाहिए।

Advertisment

18 सितंबर को मनेगी तीज

पति की दीर्घायु के लिए किया जाने वाला व्रत हरितालिका तीन इस वर्ष 18 सितंबर को मनाया जाएगा। हिन्दु पंचांग के अनुसार हर साल ये व्रत भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया के दिन किया जाता हैं। आपको बता दें यह व्रत और इसकी पूजा बहुत ही कठिन मानी जाती है। महिलाएं अपने पति और परिवार की सेहत और दीर्घायु के लिए यह व्रत रखती हैं। वहीं कुंवारी लड़कियां अच्छे वर की कामना से यह व्रत रखती हैं।

पूजन सामग्री

शिव-पार्वती और श्रीगणेशजी की मिट्टी की मूर्ति, पीला वस्त्र, दही, शहद, दूध, धतूरा, शमी के पत्ते, केले का पत्ता, जनेऊ, सुपारी, रोली, कलश, बेलपत्र, दूर्वा, अक्षत, घी, कपूर, गंगाजल, फुलहारा और 16 श्रृंगार का सामान।

हरतालिका तीज पूजा विधि

  • इस दिन व्रत करने वाली महिलाएं सूर्योदय से पूर्व ही उठ करए नहा कर पूरा श्रृंगार करती हैं।
  • पूजन के लिए केले के पत्तों से मंडप बनाकर गौरी.शंकर की प्रतिमा स्थापित की जाती है।
  • इसके साथ पार्वती जी को सुहाग का सारा सामान चढ़ाया जाता है।
  • रात में भजन, कीर्तन करते हुए जागरण कर तीन बार आरती की जाती है और शिव पार्वती विवाह की कथा सुनी जाती है।
  • इस व्रत के व्रती को शयन का निषेध है इसके लिए उसे रात्रि में भजन.कीर्तन के साथ रात्रि जागरण करना चाहिए।
  • फिर अगले दिन प्रातःकाल स्नान करने के पश्चात् श्रद्धा एवं भक्तिपूर्वक किसी सुपात्र सुहागिन महिला को श्रृंगार सामग्री, वस्त्र, खाद्य सामग्री, फल, मिष्ठान्न एवं यथा शक्ति आभूषण का दान करना चाहिए।
  • रेत के शिवलिंग बनाए हैं तो उनका जलाशय में विसर्जन किया जाता है और खीरा खाकर इस व्रत की पूर्णता की जाती है।
  • इस दिन ॐ पार्वतीपतये नमः, मंत्र का अधिक से अधिक जाप करना चाहिए।
Advertisment

क्या हैं हरतालिका तीज व्रत के नियम

इस दिन व्रत के कुछ नियम हैं जिन्हें निभाना चाहिए। नहीं तो व्रत के खंडित होने का डर रहता है।

ये हैं वे नियम

क्रोध करने से बचें

ज्योतिषाचार्यों की माने तो तीज के व्रत के दौरान मन को शांत रखकर ही महिलाओं को मां गौरा की पूजा करना चाहिए। इस दिन किसी पर भी क्रोध करने से बचना होगा। आपके सभी के साथ प्रेमपूर्वक व्यवहार करना चाहिए। हाथों पर मेंहदी लगाने से गुस्सा शांत होता है। यह हाथों को सुंदर बनाने के साथकृसाथ गुस्से को शांत रखने का भी काम करती है।

निराहार रहें

मान्यताओं के अनुसार हरितालिका तीज का व्रत निराहार रखना चाहिए। दिन में कुछ भी न खाएं। हालांकि कुछ विशेष स्थितियों में जैसे गर्भवती होने या बीमार होने पर इन इन नियमों में छूट दी जा सकती है। इस व्रत को अगर निर्जला किया जाता है तो इसका फल अधिक मिलता है।

Advertisment

सोने से बचें

इस व्रत में महिलाओं को सोना नहीं चाहिए। मान्यताओं को अनुसार इस दिन मां पार्वती और शिव की पूजा करने से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है।

मन में न लाएं बैर और द्वेष

धर्म विशेषज्ञों का मानना है कि किसी भी व्रत को सच्चे मन से पूरी श्रृद्धा और निष्ठा के साथ किए जाने पर ही उसका फल मिलता है। चूकिं हरितालिका तीज भी बहुत विधि.विधान से किए जाने वाला व्रत है। इसलिए मन में बैर लाए बिना सभी लोगों का सम्मान करें।

हरतालिका तीज के भजन (Hartalika Teej Bhajan)

1 – रहे जनम जनम का साथ मेरे साजन

रहे जनम जनम का साथ मेरे साजन

हो हाथो में हरदम हाथ पिया मन भावन का

रहे जनम जनम का साथ मेरे साजन

हे शिव शंकर हे भोलेदानी

मांगू मै ये वरदान सदा सुहागन का

रहे जनम जनम का साथ मेरे साजन

तीज का व्रत उपवास किया है

सजना के नाम का श्रृंगार किया है

दमके मांग में सिंदूर प्रीतम के अभिमान का

हे शिव शंकर हे भोलेदानी

मांगू मै ये वरदान सदा सुहागन का

रहे जनम जनम का साथ मेरे साजन

प्रेम रंग रंगायो मैंने मन की चुनरिया

मेरी तो जान है मेरा सांवरिया

कभी छुटे ना साथ पिया के दामन का

हे शिव शंकर हे भोलेदानी

मांगू मै ये वरदान सदा सुहागन का

रहे जनम जनम का साथ मेरे साजन

2 – भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे

भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे

वो तो गौरा से प्यार कर बैठे

मैंने ढोलक मंगाई भोले के लिए

वो तो डमरू से प्यार कर बैठे

भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे

मैंने गाड़ी मंगाई भोले के लिए

वो तो नंदी से प्यार कर बैठे

भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे

मैंने माला मंगाई भोले के लिए

वो तो नागो से प्यार कर बैठे

भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे

मैंने भोजन मंगाया भोले के लिए

वो तो भंगिया से प्यार कर बैठे

भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे

मैंने गागर भराई भोले के लिए

वो तो गंगा से प्यार कर बैठे

भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे

वो तो गौरा से प्यार कर बैठे

Haritalika Teej 2023, Haritalika Teej 2023 in hindi, Haritalika Teej 2023 bhajan, Haritalika Teej 2023 puja vidhi, bansal news

Bansal News Haritalika Teej 2023 Haritalika Teej 2023 bhajan Haritalika Teej 2023 in hindi Haritalika Teej 2023 puja vidhi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें