Advertisment

Hartalika Teej 2023: पूरे दिन बिना पानी पीएं रखेगी आप तीज व्रत, अपनाएं ये खास टिप्स नहीं लगेगी प्यास

हरितालिका व्रत के दौरान खुद को ताजगी और एनर्जी से भरपूर रखने के लिए आप सूर्योदय से पहले खाई जाने वाली सरगी में इन बातों का ख्याल रखें तो हमेशा एनर्जी बनी रहेगी।

author-image
Bansal News
Hartalika Teej 2023: पूरे दिन बिना पानी पीएं रखेगी आप तीज व्रत, अपनाएं ये खास टिप्स नहीं लगेगी प्यास

Hartalika Teej 2023: जैसा कि, आने वाले दिनों में सुहागन महिलाओं के बीच रखा जाने वाला व्रत हरितालिका आ रहा है वहीं पर इस दिन आप बिना कुछ खाएं और पीएं उपवास रखती है। इस हरितालिका के मौके पर पूरे दिन बिना पानी के रहना बेहद मुश्किल होता है और उसके इलावा दिन भर के काम करने में जो एनर्जी लगती है उसके बारे में तो आप जानते ही हैं।

Advertisment

हरितालिका व्रत के दौरान खुद को ताजगी और एनर्जी से भरपूर रखने के लिए आप सूर्योदय से पहले खाई जाने वाली सरगी में इन बातों का ख्याल रखें तो हमेशा एनर्जी बनी रहेगी।

आइए जानते है ये खास टिप्स

 1- ड्राइ फ्रूट्स (dry fruits)

उपवास की शुरूआत करने से पहले खाई जाने वाली सरगी में अगर आप ड्राय फ्रूट्स को शामिल करते है तो फायदेमंद होता है। इसमें काजू, पिस्ता, बादाम, मखाने आदि आपको पूरा दिन एनर्जी से भरपूर रख सकते हैं। इनमें भरपूर मात्रा में पोषक तत्व होते हैं जो आपको एनर्जी भरपूर देते है।

Free photo nuts,walnut, peanuts and almond seeds

2-फल और जूस (-Fruits and juices)

उपवास शुरू करने से पहले आप अगर ताजे फल और जूस शामिल करें तो आपको दिनभर एनर्जी मिलती है। इसमें शामिल किवी, अनार, संतरों जैसे फलों के सेवन से आपको ताकत भी मिलेगी और प्यास भी कम लगेगी। इसके अलावा आप खीरा, स्ट्रॉबेरी, अनानास, आंवला, सेब भी खा सकते हैं।

Advertisment

Free photo front view bananas with mango orange strawberries lime and a glass of orange juice

3-कम बोलें (speak less)

दिनभर रखे जाने वाले उपवास के दौरान आप कम बोलते है तो आपको प्यास लगने की शिकायत नहीं होते है। कोशिश करें कि कम बोलें इससे आपका मुंह कम सूखेगा और प्यास कम लगेगी।

4-नारियल पानी (coconut water)

सुबह सरगी के दौरान आप नारियल पानी पी सकते हैं। जो उपवास के दौरान आपको प्यास लगने की समस्या से बचाता है। इसमें आपकी सरगी में नारियल पानी को शामिल करते है तो आपके लिए अच्छा होता है। इसमें कई इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं, जैसे पोटेशियम, मैगनिशियम, कौल्शियम आदि जो शरीर में पानी की कमी नहीं होने देते और प्यास भी कम लगेगी।

Free photo glass of coconut water put on dark wooden background

ये भी पढ़ें

Maratha Reservation Movement: मराठा आरक्षण कार्यकर्ता जारांगे खत्म करेंगे अपना अनशन, CM शिंदे से मुलाकात की मांग

Advertisment

The Great Indian Family Trailer: भरपूर कॉमेडी के साथ इमोशनल ड्रामा का मिलेगा फुल पैकेज, देखिए फिल्म का ट्रेलर

Monsoon Session: गुजरात विधानसभा का मानसून सत्र आज से, राष्ट्रपति मुर्मू पहली बार करेंगी संबोधित

Weather Update Today: देश के 8 राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट जारी, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Advertisment

Hartalika teej 2023, Hartalika Teej, Teej, Hartalika, Hartalika Vrat, Fast, हरतालिका तीज 2023, हरतालिका, हरतालिका तीज व्रत, उपवास

hartalika teej fast teej Hartalika Hartalika teej 2023 Hartalika Vrat उपवास हरतालिका हरतालिका तीज 2023 हरतालिका तीज व्रत
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें