Hartalika Teej 2023: जैसा कि, आने वाले सोमवार यानि 18 सितंबर को इस बार हरतालिका तीज मनाया जाने वाला है वहीं पर इस मौके पर सुहागन महिलाएं और कुंवारी युवतियां निर्जला व्रत रखती है। इस त्योहार में औरतें श्रृंगार कर अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत करती हैं।
अगर आप भी इस त्योहार के मौके पर खुबसूरत और सभी महिलाओं से अलग और सबसे अलग दिखना चाहती है तो आपके लिए यह मेकअप टिप्स काम आ सकते है। अपनाएं ये मेकअप हैक्स।
1- स्मूथ वेल्वेटी बेस (Smooth Velvety Base)
हरतालिका तीज का पूजन करने जाने से पहले आप इस टिप्स में फाउंडेशन से पहले एक इल्यूनिनेटिंग प्राइमर का इस्तेमाल करें जो चेहरे को ग्लो देता है।प्राइमर आपके पोर्स को ब्लर कर एक स्मूथ बेस देता है, जिससे आपका फाउंडेशन स्मूथ और लंबे समय तक टिकता है।
2-हाइड्रेटेड त्वचा बनाएं ऱखें (maintain hydrated skin)
पूजन से पहले तैयार होकर जाने के लिए मेकअप शुरू करने से पहले अपनी त्वचा को पहले प्रेप करें, इससेएक हाइड्रेटिंग टोनर और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। मॉश्चराइज्ड त्वचा पर मेक अप आसानी से अप्लाई होता है और वेलवेटी टच देता है। जो चेहरे को अच्छा खासा लुक देता है।
आंखों व होठ के लिए कैसा हो मेकअप (eyes and lips Makeup)
मेकअप टिप्स में आप सबसे पहले आंखों के लिए बोल्ड मेक अप कर रहें हैं, तो लिपस्टिक न्यूड शेड की लगाएं ताकि अटेंशन आंखों पर केंद्रित रहे। यहां पर लिपस्टिक के लिए बोल्ड कलर ले सकते है। आंखों का मेकअप उभरकर नहीं होगा।
ब्लश से दें नेचुरल लुक(Give natural look with blush)
हरतालिका का तीज के दौरान आप मेकअप में पिंक या पीच शेड के ब्लश का इस्तेमाल कर आप अपने चेहरे पर नेचुरल सुर्ख ग्लो पा सकती हैं। यह आपके चेहरे को एक नेचुरल फिनिश लुक देता है।
हाईलाइटर बढ़ाएगा चमक (Highlighter will increase shine)
ग्लोइंग लुक के लिए इन हाई पॉइंट्स पर हाईलाइटर का इस्तेमाल करें। आपके चेहरे पर कुछ ऐसे पॉइंट्स होते है जैसे चिक बोन, नाक की टिप, ठुड्डी, क्यूपिड्स, बो जो नेचुरली लाइट रिफ्लेक्ट करते हैं।
ये भी पढ़ें
Covid-19 body Bag Purchase Scam: मुंबई की पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर EOW के समक्ष पेश, पूछताछ जारी
India-Saudi Arabia: प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब के युवराज से बातचीत की
hartalika teej, make-up, festival, makeup hacks, teej, glam-up, हरतालिका तीज