Hartalika Teej 2023: जैसा कि, आज गणेश चतुर्थी से पहले हरतालिका तीज का व्रत आज सोमवार 18 सितंबर 2023 को मनाया जा रहा है वहीं पर इस मौके पर सुहागन महिलाओं के साथ कुंवारी कन्याएं योग्य वर के लिए व्रत रखती हैं। तीज के दिन सजने-संवरने का अपना अलग महत्व होता है। अगर आपने भी व्रत रखा है तो इस मौके पर हाथों की सुंदरता बढ़ाने के लिए एक से बढ़कर एक मेहंदी डिजाइन ट्राई कर सकती है।
आइए जानते है मेहंदी की कुछ आसान ही डिजाइन
1-शंकर-गौरी की डिजाइन
आज तीज के मौके पर आप भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा करते है तो उनकी डिजाइन वाली ही मेहंदी की डिजाइन लगा सकते है। यहां पर हाथों पर शंकर और पार्वती वाली मेहंदी न सिर्फ खूबसूरत लगेगी, बल्कि त्योहार के लिए बहुत ही बेहतरीन है।
2-मंडाला मेहंदी
वैसे तो कई प्रकार की मेहंदी डिजाइन सामने आ चुकी है लेकिन कुछ समय से मंडाला आर्ट मेहंदी काफी पसंद की जाती है जिसे हाथों में लगाने से बेहद आसान और दिखने में काफी खूबसूरत और आकर्षक होती है। आप भी मंडाला आर्ट ट्राई कर सकते हैं।
3-ब्राइडल मेहंदी
अगर आप भी इस हरतालिका तीज पर मेहंदी की लेटेस्ट डिजाइन लगाना चाहती है तो पूरे हाथ के लिए ब्राइडल मेहंदी भी अपना सकती है। इस खास मौके पर ब्राइडल मेहंदी लगवा सकती हैं। ब्राइडल मेहंदी आपके पहले तीज को और भी ज्यादा खास बना देगी। इसे लगाने से हाथ पूरे भरे नजर आते हैं, जो देखने में बेहद खूबसूरत होते हैं।
4-मोर मेहंदी
सदाबहार डिजाइन में से एक आप हरतालिका तीज पर मोर की डिजाइन वाली मेहंदी की डिजाइन भी ट्राई कर सकते है। इसे लगाना बेहद आसान है और आप अपनी पसंद के हिसाब से मेहंदी में मोर की आकृति बना सकते हैं। आप चाहें तो मोर पंख बना सकती हैं या फिर पूरे मोर को ही अपने हाथों पर बना सकती हैं।
ये भी पढ़ें
Weather Update Today: राजस्थान-गुजरात में बारिश का रेड अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Bhopal Metro: मेट्रो के कोच देर रात पहुंचे भोपाल, कल शुरू होगा ट्रायल रन
Hartalika Teej 2023, Hartalika Teej, Hartalika Teej mehendi, Hartalika Teej mehendi designs, teej 2023,teej kab hai 2023,teej kab hai,hartalika teej,तीज कब है 2023