/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/tejasvi.jpg)
शिवमोगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं सांसद तेजस्वी सूर्या ने मंगलवार को कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की रविवार रात हुई हत्या ''आतंक का केरल मॉडल’’है। सूर्या ने मांग की कि इस हत्या को किसी एक व्यक्ति के मामले की तरह नहीं लिया जाना चाहिए, बल्कि इसे आतंक का कृत्य समझा जाना चाहिए।
सूर्या ने हर्षा के माता-पिता से मुलाकात करने के बाद यहां संवाददाताओं से कहा कि हर्षा बजरंग दल के एक समर्पित कार्यकर्ता थे, जो हिंदुत्व के लिए जिए एवं मरे। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बढ़ते इस्लामी कट्टरवाद ने हर्षा का जीवन ले लिया। सूर्या ने कहा, ‘‘यह पहली बार नहीं है, जब हम कर्नाटक में इस तरह की हत्याएं देख रहे हैं। यह आतंकवाद का केरल मॉडल है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें