UP Agra News: आगरा के 21 साल के हर्ष लालवानी अपने गले से अनोखी दर्जनों आवाज निकालते हैं। भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में हर्ष लालवानी ने यूथ फेस्टिवल के दूसरे दिन अपनी परफॉर्मेंस दी। गले से निकालते हैं दर्जनों आवाज
हर्ष लालवानी 21 साल के है और वे पेशे से MR (मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव) हैं।दर्शकों को हर्ष लालवानी का यह टैलेंट बहुत पसंद आ रहा है।
हर्ष अपने गले से बीटबॉक्स और डीजे साउंड जैसी आवाजें निकाल लेते हैं।
बीकॉम वोकेशनल के छात्र है हर्ष
हर्ष सेंट जॉन्स कॉलेज में बीकॉम वोकेशनल के छात्र हैं। हर्ष लालवानी अपने से इस टैलेंट के बारे में बताते हैं कि जब वह 10वीं क्लास में थे, तो हर्ष ने भैया को कुछ गले से आवाज निकालते देखा था जो उन्हें बेहद यूनिक लगा।
जिसके बाद से हर्ष बीटबॉक्सिंग के बारे में सर्च करने लगे। फिर हर्ष ने यूट्यूब पर बीटबॉक्सिंग की वीडियो देखना शुरू कर दिया।
ऐसे करते करते हर्तष ने बीटबॉक्सिंग सीखकर पहली बार स्कूल की स्टेज पर बीटबॉक्सिंग का परफॉर्मेंस दिया और लोगों ने उनकी काफी तारीफ़ हुई।
हर्ष का हुनरबाज में भी हुआ चयन
हर्ष लालवानी के इस टैलेंट के बदौलत उनका कलर्स टीवी के हुनरबाज शो में भी सिलेक्शन हुआ था। हुनरबाज़ में तीन राउंड तक टिके रहे।
जिसके हर्ष मुंबई से कई सारे ऑफर्स आए।
लेकिन फैमिली प्रॉब्लम के चलते वह आगे नहीं बढ़ पाए। हर्ष के घर में उनकी माँ और दो बहने हैं जिनकी जिम्मेदारियां का पूरा बोझ हर्ष के कंधों पर है।
इसीलिए वह छोटी सी उम्र में ही पढ़ाई के साथ-साथ MR की नौकरी कर रहें हैं।
बीटबॉक्सिंग के साथ-साथ ये हुनर भी है हर्ष में
हर्ष लालवानी बीटबॉक्सिंग के अलावा वॉटर साउंड, नेचर, एनिमल्स और भी कई तरह के म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट की साउंड निकालते हैं।
यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी बेहद कम समय में हर्ष लालवानी ने अपनी अच्छी पहचान बना ली है।