Advertisment

Agra News: गले से निकालते हैं अलग-अलग साउंड, हुनरबाज में भी जा चुके हैं हर्ष

आगरा के 21 साल के हर्ष अपने गले से अनोखी दर्जनों आवाज निकालते हैं। भीमरावअंबेडकर विश्वविद्यालय में हर्ष ने यूथ फेस्टिवल अपनी परफॉर्मेंस दी।

author-image
Bansal news
Agra News: गले से निकालते हैं अलग-अलग साउंड, हुनरबाज में भी जा चुके हैं हर्ष

UP Agra News: आगरा के 21 साल के हर्ष लालवानी अपने गले से अनोखी दर्जनों आवाज निकालते हैं। भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में हर्ष लालवानी ने यूथ फेस्टिवल के दूसरे दिन अपनी परफॉर्मेंस दी। गले से निकालते हैं दर्जनों आवाज

Advertisment

हर्ष लालवानी 21 साल के है और वे पेशे से MR (मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव) हैं।दर्शकों को हर्ष लालवानी का यह टैलेंट बहुत पसंद आ रहा है।

हर्ष अपने गले से बीटबॉक्स और डीजे साउंड जैसी आवाजें निकाल लेते हैं।

 बीकॉम वोकेशनल के छात्र है हर्ष

हर्ष सेंट जॉन्स कॉलेज में बीकॉम वोकेशनल के छात्र हैं। हर्ष लालवानी अपने से इस टैलेंट के बारे में बताते हैं कि जब वह 10वीं क्लास में थे, तो हर्ष ने भैया को कुछ गले से आवाज निकालते देखा था जो उन्हें बेहद यूनिक लगा।

जिसके बाद से हर्ष बीटबॉक्सिंग के बारे में सर्च करने लगे। फिर हर्ष ने यूट्यूब पर बीटबॉक्सिंग की वीडियो देखना शुरू कर दिया।

Advertisment

ऐसे करते करते हर्तष ने बीटबॉक्सिंग सीखकर पहली बार स्कूल की स्टेज पर बीटबॉक्सिंग का परफॉर्मेंस दिया और लोगों ने उनकी काफी तारीफ़ हुई।

हर्ष का हुनरबाज में भी हुआ चयन

हर्ष लालवानी के इस टैलेंट के बदौलत उनका कलर्स टीवी के हुनरबाज शो में भी सिलेक्शन हुआ था। हुनरबाज़ में तीन राउंड तक टिके रहे।

जिसके हर्ष मुंबई से कई सारे ऑफर्स आए।

लेकिन फैमिली प्रॉब्लम के चलते वह आगे नहीं बढ़ पाए। हर्ष के घर में उनकी माँ और दो बहने हैं जिनकी जिम्मेदारियां का पूरा बोझ हर्ष के कंधों पर है।

Advertisment

इसीलिए वह छोटी सी उम्र में ही पढ़ाई के साथ-साथ MR की नौकरी कर रहें हैं।

बीटबॉक्सिंग के साथ-साथ ये हुनर भी है हर्ष में

हर्ष लालवानी बीटबॉक्सिंग के अलावा वॉटर साउंड, नेचर, एनिमल्स और भी कई तरह के म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट की साउंड निकालते हैं।

यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी बेहद कम समय में हर्ष लालवानी ने अपनी अच्छी पहचान बना ली है।

Advertisment
bansal news in hindi Agra News UP news in hindi UttarPradesh News beatboxing Harsh lalwani harsh lalwani agra hunaarbaz
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें