Advertisment

हैरिस इंग्लिश ने सात साल में पहला पीजीए खिताब जीता

author-image
Bhasha
चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

कपालुआ (हवाई), 11 जनवरी (एपी) हैरिस इंग्लिश ने सेंट्री टूर्नामेंट ऑफ चैंपियन्स गोल्फ प्रतियोगिता में जीत दर्ज करके पीजीए टूर में पिछले सात वर्षों में अपना पहला खिताब जीता।

Advertisment

इंग्लिश 18वें होल में 10 फुट से ईगल बनाने से चूक गये जिसके कारण उन्हें जोकिम नीमैन के साथ प्लेऑफ खेलना पड़ा। उन्होंने 18वें होल में छह फुट से बर्डी बनायी और अंतिम दिन का उनका स्कोर चार अंडर 69 रहा।

नीमैन ने आखिरी दौर में 64 का स्कोर बनाया लेकिन प्लेऑफ में वह चूक गये और इंग्लिश 2013 के बाद पहली बार पीजीए टूर में खिताब जीतने में सफल रहे। यह उनका करियर का तीसरा खिताब है।

एपी पंत

पंत

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें