Advertisment

Hockey Tournament 2023: अनुभवी ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह को मिली कप्तानी, टीम की करेगें अगुवाई

अनुभवी ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह 15 से 22 दिसंबर तक स्पेन के वालेंशिया में होने वाले पांच देशों के टूर्नामेंट में भारत की 24 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगे ।

author-image
Bansal News
Hockey Tournament 2023: अनुभवी ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह को मिली कप्तानी, टीम की करेगें अगुवाई

नई दिल्ली। Hockey Tournament 2023 अनुभवी ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह 15 से 22 दिसंबर तक स्पेन के वालेंशिया में होने वाले पांच देशों के टूर्नामेंट में भारत की 24 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगे । टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है । सुमित और अमित रोहिदास उपकप्तान होंगे । यह टूर्नामेंट 2023 . 24 हॉकी प्रो लीग सत्र की तैयारी के लिये अहम होगा।

Advertisment

इन देशों से होगा भारत का सामना

इसमें भारत का सामना स्पेन, जर्मनी, फ्रांस और बेल्जियम से होगा । गोलकीपिंग में पी आर श्रीजेश और कृशन बी पाठक के साथ सूरज करकेरा भी होंगे । डिफेंस की कमान हरमनप्रीत, जरमनप्रीत सिंह, जुगराज सिंह, रोहिदास, वरूण कुमार, सुमित , संजय और नीलम संजीप सेस के हाथ में होगी । मुख्य कोच क्रेग फुल्टोन ने कहा कि इस टूर्नामेंट से युवाओं को दुनिया की शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलने का दबाव अनुभव करने का मौका मिलेगा ।

अनुभवी खिलाड़ियों की है टीम

उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ हमारे पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों सहित संतुलित टीम है । टूर्नामेंट में हमें विभिन्न चीजें आजमाने का मौका मिलेगा । इसके साथ ही युवा खिलाड़ियों को दुनिया की श्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेलने का दबाव अनुभव करने का मौका भी मिलेगा ।’ उन्होंने कहा ,‘‘ पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले अगले चार महीने काफी अहम हैं और हमें कदम दर कदम आगे बढना होगा ।’’

भारतीय टीम :

गोलकीपर : पी आर श्रीजेश, कृशन बहादुर पाठक, सूरज करकेरा डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह (कप्तान ) , जरमनप्रीत सिंह, जुगराज सिंह, अमित रोहिदास, वरूण कुमार, सुमित , संजय और नीलम संजीप सेस मिडफील्डर : यशदीप सिवाच, विवेक सागर प्रसाद, नीलाकांता शर्मा, राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, रविचंद्र सिंह मोइरांगथम फॉरवर्ड : मनदीप सिंह , अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, कार्ति सेल्वम, दिलप्रीत सिंह, आकाशदीप सिंह ।

Advertisment

Sports News, Hockey Tournament 2023, Drag Flicker, Harmanpreet Singh

sports news Harmanpreet Singh Drag Flicker Hockey Tournament 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें