Advertisment

Hariyali Teej Shubh Muhurat 2025: 27 जुलाई को मनाई जाएगी प्रेम की प्रतीक हरियाली तीज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

Hariyali Teej Shubh Muhurat 2025: हरियाली तीज 2025 इस बार 27 जुलाई को मनाई जाएगी। जानिए इस पावन पर्व का महत्व, पूजन विधि, शुभ मुहूर्त और भोग रेसिपी। शिव-पार्वती के मिलन के प्रतीक इस त्योहार पर महिलाएं व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं।

author-image
anjali pandey
Hariyali Teej Shubh Muhurat 2025: 27 जुलाई को मनाई जाएगी प्रेम की प्रतीक हरियाली तीज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

Hariyali Teej Shubh Muhurat 2025: सावन का महीना न केवल बारिश और हरियाली का प्रतीक होता है, बल्कि यह महीना शिव-पार्वती की भक्ति में लीन रहने का अवसर भी प्रदान करता है। श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है, जिसे महिलाओं का सौभाग्य पर्व भी कहा जाता है। इस बार हरियाली तीज रविवार, 27 जुलाई 2025 को धूमधाम से मनाई जाएगी।

Advertisment

हरियाली तीज का महत्व

हरियाली तीज विवाहित महिलाओं के लिए विशेष पर्व है, जिसमें वे माता पार्वती की पूजा कर व्रत रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। कुंवारी कन्याएं भी इस दिन अच्छे वर की प्राप्ति हेतु भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन करती हैं। हरा रंग, सौभाग्य और प्रकृति का प्रतीक माना जाता है, इसलिए महिलाएं इस दिन हरे वस्त्र पहनती हैं, हाथों में मेहंदी लगाती हैं और सोलह शृंगार करती हैं।

शुभ मुहूर्त कब तक रहेगा?

[caption id="attachment_865961" align="alignnone" width="1227"]publive-image शुभ मुहूर्त कब तक रहेगा?[/caption]

ज्योतिषाचार्य अशोक वाष्र्णेय के अनुसार, हरियाली तीज की पूजा का शुभ समय 27 जुलाई को शाम 7:30 बजे तक है।

Advertisment
  • तृतीया तिथि प्रारंभ: 26 जुलाई को रात 10:41 बजे
  • तृतीया तिथि समाप्त: 27 जुलाई को रात 10:41 बजे

विशेष योग: इस दिन रवि योग बन रहा है जो 27 जुलाई को शाम 4:23 बजे से 28 जुलाई सुबह 5:40 बजे तक रहेगा। यह पर्व को और भी शुभ बनाता है।

ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan Special Train: रक्षाबंधन पर रेलवे की सौगात, रीवा-रानी कमलापति के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें शेड्यूल

Advertisment

पूजन विधि

  • सुबह स्नान कर साफ वस्त्र धारण करें, मायके से आए कपड़े पहनें।
  • पूजा के लिए चौकी पर भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करें।
  • माता पार्वती को सोलह श्रृंगार, फल, फूल, धूप-दीप, मेहंदी, साड़ी आदि अर्पित करें।
  • शिव जी को बेलपत्र, भांग, धतूरा, श्वेत पुष्प चढ़ाएं।
  • हरियाली तीज की कथा का श्रवण करें और आरती करें।
  • भगवान को भोग लगाएं और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करें।

पूजा सामग्री सूची

गंगाजल, पूजा चौकी, कलश, दूध, दही, घी, शहद, पान, सुपारी, जनेऊ, कपूर, दूर्वा, नारियल, बेलपत्र, चंदन, मौली, इत्र, गुलाल, धूप, दीपक, शमी पत्ता, धतूरा, भस्म, फल, मिठाई, पांच पल्लव, व्रत की पुस्तक आदि।

हरियाली तीज विशेष भोग: मावा मिठाई रेसिपी

माता पार्वती को प्रसन्न करने के लिए आप घर पर बनी मावा की मिठाई का भोग अर्पित कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको खोया, चीनी, घी, इलायची पाउडर चाहिए। अब आइए इसकी बनाने की विधि जानते हैं।

Advertisment

विधि

  • एक पैन में घी गर्म कर खोया डालें और भूनें।
  • जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए तो चीनी मिलाएं।
  • धीमी आंच पर चलाते रहें, जब मिश्रण बर्तन छोड़ने लगे तो एक घी लगी प्लेट में निकालें।
  • ठंडा कर मनचाहे आकार में काटें और भोग लगाएं।

खास बातें

यह पर्व सावन के हरियाली वाले मौसम में मनाया जाता है, इसलिए इसे हरियाली तीज कहा जाता है।

यह त्यौहार प्रकृति और प्रेम का प्रतीक है, जिसमें महिलाएं अपने वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए उपवास रखती हैं।

शास्त्रों के अनुसार यह दिन शिव-पार्वती के पुनर्मिलन का पर्व भी है।

ये भी पढ़ें: Indore News: टीचर ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु, देखिए चंद्रकांता की दर्द भरी कहानी पर ये खास रिपोर्ट

Hindu Festivals 2025 Hariyali Teej 2025 Hariyali Teej Vrat Vidhi Hariyali Teej Puja Muhurat Shiv Parvati Teej Sawan Teej 2025 Hariyali Teej Significance Solah Shringar Hariyali Teej Date Bhog Recipe Teej हरियाली तीज 2025 हरियाली तीज शुभ मुहूर्त हरियाली तीज व्रत विधि हरियाली तीज पूजा सामग्री हरियाली तीज का महत्व हरियाली तीज कब है शिव पार्वती पूजा सावन तीज व्रत सौभाग्य व्रत 2025 हरियाली तीज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें