/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Hariyali-Teej-2025-Banke-Bihari-mandir-court-increased-darshan-timing-zxc-.webp)
हाइलाइट्स
- हरियाली तीज पर ठाकुर जी स्वर्ण हिंडोले में दर्शन
- 27 जुलाई को दर्शन का समय 4 घंटे बढ़ाया गया
- 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना
Hariyali Teej 2025 News: हरियाली तीज 2025 (Hariyali Teej 2025) के पावन अवसर पर वृंदावन स्थित श्री ठाकुर बांके बिहारी जी मंदिर (Banke Bihari mandir) में इस बार भक्तों को खास सौगात मिलने जा रही है। 27 जुलाई 2025 को ठाकुर जी स्वर्ण और रजत के भव्य हिंडोले में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे। यह अवसर साल में केवल एक बार आता है, और इस बार न्यायालय के आदेश पर भक्तों को चार घंटे अतिरिक्त दर्शन की सुविधा दी जाएगी।
Hariyali Teej 2025: विशेष दर्शन व्यवस्था
मंदिर प्रशासन ने बताया कि सिविल जज जूनियर डिवीजन के आदेशानुसार, मंदिर के दर्शन समय में बदलाव किया गया है। सुबह और शाम दोनों सत्रों में दो-दो घंटे का अतिरिक्त समय जोड़ा गया है ताकि श्रद्धालु आसानी से ठाकुर जी के दर्शन कर सकें।
हरियाली तीज 2025 दर्शन समय (27 जुलाई को विशेष)
सुबह का सत्र:
06:00 AM: प्रवेश
07:45 AM: श्रद्धालुओं के लिए दर्शन प्रारंभ
07:55 AM: शृंगार आरती
08:00 AM: राजभोग सेवा शुरू
01:55 PM: राजभोग आरती
02:00 PM: मंदिर बंद (सामान्यतः 12:30 PM बंद होता है)
शाम का सत्र:
04:00 PM: प्रवेश
05:00 PM: दर्शन दोबारा शुरू
10:55 PM: शयन आरती (सामान्यतः 09:30 PM होती है)
11:00 PM: मंदिर बंद
12:00 AM: सेवायतों का बाहर निकलना
10 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना
प्रशासन और मंदिर समिति के अनुसार, देशभर से 10 लाख से अधिक श्रद्धालु के इस दिन आने की संभावना जताई है। मंदिर को विशेष फूलों और लाइटिंग से सजाया जाएगा। ठाकुर जी का हिंडोला दर्शन भक्तों के लिए एक दुर्लभ और अत्यंत पुण्यदायक अवसर माना जाता है।
व्यवस्था और सुरक्षा: 4 जोन और 18 सेक्टरों में बंटा वृंदावन
जिला प्रशासन ने सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को लेकर कड़े कदम उठाए हैं। पूरा वृंदावन क्षेत्र 4 जोन और 18 सेक्टरों में बांटा गया है। एकल मार्ग प्रणाली लागू की गई है, जिसके तहत:
गेट नंबर 1 और 2 से प्रवेश
गेट नंबर 3 और 4 से निकास निर्धारित किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस बल, सीसीटीवी निगरानी, और स्वयंसेवकों की टीम को तैनात किया गया है।
श्रद्धालुओं से प्रशासन की अपील
मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे:
निर्धारित समय का पालन करें
निर्धारित मार्गों से ही प्रवेश-निकास करें
व्यक्तिगत सामान और कीमती वस्तुओं की सुरक्षा करें
प्रशासन से सहयोग करें
Chandauli Flood: गंगा नहर का तटबंध टूटने से गोधना गांव में तबाही, 250 एकड़ फसल बर्बाद, 50 से ज्यादा घरों में भरा पानी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/AzThgb6F-2-750x472.webp)
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के नियामताबाद ब्लॉक स्थित गोधना नई बस्ती के पास शनिवार सुबह गंगा नहर (नारायनपुर नहर) (Narayanpur Flood) का तटबंध अचानक टूट गया। यह भयानक घटना सुबह के करीब 4 बजे हुई, जब लोग गहरी नींद में थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें