Advertisment

Hariyali Teej 11 August 2021 : ऑनलाइन हरियाली उत्सव में ​चुनी गईं मिसेस हरियाल, इस बार ऑनलाइन मनाई गई हरियाली तीज

author-image
Preeti Dwivedi
Hariyali Teej 11 August 2021 : ऑनलाइन हरियाली उत्सव में ​चुनी गईं मिसेस हरियाल, इस बार ऑनलाइन मनाई गई हरियाली तीज

नई दिल्ली। कलाई में हरी चूड़ी, माथे पर हरी बिंदिया, हथेली पर मेहंदी के रंग और हरी पोशाक के साथ सजी महिलाएं मस्ती की फुल मूड में थी। पूरी तरह से हरे रंग में रंगा यह नजारा बुधवार को महिलाओं के ऑनलाइन हरियाली तीज के कार्यक्रम में देखने को मिला। पूरे साज—श्रृंगार के साथ सजी महिलाओं ने ऑनलाइन एक्टिविटी में भाग लिया। उन्होंने हरियाली उत्सव मनाकर जमकर मस्ती की।

Advertisment

सरस्वती वंदना के साथ हुई शुरूआत
नार्मदीय ब्राहृंण समाज की स्वाती शराफ ने बताया कि कोरोना के कारण पिछले वर्ष भी समाज की महिलाओं ने ऑनलाइन ही हरियाली तीज का उत्सव मनाया था। इस बार भी ऐसा ही हुआ। इस अवसर पर सभी महिलाओं ने अंताक्षरी में भाग लिया। डांसिंग और सिंगिंग एक्टिविटी भी हुई।

चुनी गईं मिसेस हरियाल —
मिसेस हरियाल चुनने के लिए महिलाओं के बीच कॉम्पटीशन हुआ। जिसमें 5 राउंड से होते हुए 3 फायनलिस्ट चुने गए। अंत में मिसेस हरियाल चुनी गईं।

Hariyali teej hariyali teej 11 august 2021 Mrs Hariyal online Hariyali teej utsav
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें